मुख्यमंत्री आदिवासी लड़कियों के पैर धो देकर गए 2100-2100 रुपए, अधिकारियों ने वापस लेकर थमाए 100-100 रुपए
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटियों को सीएम को दिए गिफ्ट अधिकारियों ने वापस ले लिए। सेसई गांव के लोगों का आरोप है कि बीते 9 दिसंबर को सहरिया सम्मेलन में उनकी बच्चियों को सीएम शिवराज सिंह 2100-2100 रुपए और गिफ्ट दे गए थे। सम्मेलन में शिवराज सिंह ने बच्चियों के पैर भी धोए थे लेकिन जैसे ही सीएम समारोह से गए अधिकारियों ने 2100 रुपए ले लिए और 100 रुपए बच्चों को दे दिए।

गांव के लोग बोले, अधिकारियों ने ले लिए गिफ्ट
सेसई गांव के निवासियों ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि समारोह में मुख्यमंत्री ने आदिवासी लड़कियों को जो तोहफे और 2100 रुपये दिए थे, जिला प्रशासन ने सीएम के जाने के बाद वह सब वापस ले लिया। इसके बदले लड़कियों को 100 रुपए दे दिए। गाव वालों का कहना है कि सीएम शिवराज ने स्वेटर भी बांटे थे, इन्हें भी अधिकारी ले गए। शिवपुरी जिलाअधिकारी ने मामले की जांच की बात कही है।

जिलाधिकारी ने कहा, गांववालों को गलतफहमी हुई
अधिकारियों का कहना है कि गांववालों को कोई गलतफहमी हुई है, किसी बच्ची से कोई पैसा किसी अधिकारी ने नहीं लिया है। शिवपुरी कलेक्टर ने मामले पर कहा है कि कहा कि बच्चियों को 100 रुपए ही दिए गए थे न कि 2100 रुपए।

गरीबी की हालत में है क्षेत्र के आदिवासी
सहरिया आदिवासी काफी गरीब स्थिति में जिंदगी गुजार रहे हैं। शिवपुरी जिले के दौरे के दौरान शिवराज ने आदिवासी सम्मेलन में सहरिया आदिवासियों में बढ़ते कुपोषण पर चिंता जताई थी और कहा था कि गरीब परिवारों को राज्य सरकार सब्जी, फल और दूध के लिए हर माह एक हजार रुपए देगी।
मध्य प्रदेश: क्लास में मसाज करवाते मिले मास्टर साब, कैमरा देख करने लगे मिन्नतें
अधिक मध्य प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!