मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश में घर-घर तक पहुंचेगा आयुर्वेद, 'वैद्य' योजना पर काम कर रही है सरकार

Google Oneindia News

भोपाल। कोरोना महामारी के दौरान आयुर्वेद की अहमियत को हम सभी लोगों ने बहुत अच्छे से जान लिया है। आज भी आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज उपलब्ध है। आयुर्वेद की अहमियत को समझते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इसे घर-घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के आयुष विभाग आयुर्वेद के लाभ को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रहा है। आयुष विभाग 'वैद्य' योजना को लागू करने पर विचार-विमार्श कर रहा है।

ayurveda

कैसे काम करेगी 'वैद्य' योजना?

इस योजना में राज्य स्तर पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी होगा, जहां आयुर्वेदिक चिकित्सक लोगों को फोन पर ही उनकी स्वास्थ्यगत समस्याओं का उपचार बताएं। पंचायत स्तर पर इसके प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सरपंच को सौंपी जाएगी। चिकित्सक लोगों को उपचार के लिए ऐसी जड़ी-बूटियों की जानकारी भी देंगे, जो सहज उपलब्ध होगी। इस योजना पर सरकार को कोई अतिरिक्त व्यय नहीं करना होगा, इसलिए इसे जल्द से जल्द लागू करने पर सहमति बनना तय है।

विभाग के मंत्री को भेजा जा चुका है प्रस्ताव

'वैद्य' योजना पर प्रस्ताव आयुष विभाग के प्रमुख उप संचालक डॉ. एसपी वर्मा ने तैयार कर विभाग के मंत्री रामकिशोर कांवरे को दिया है। इसके अनुसार, लोगों को घर बैठे निशुल्क इलाज मिल सकेगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर चिकित्सकों का समूह होगा। इनमें से चयनित चिकित्सक सप्ताह में नियत दिन और समय पर भोपाल से लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी के आधार पर उपचार के लिए आवश्यक जड़ी-बूटियों का मार्गदर्शन देंगे।

English summary
Govt Planned Ayurveda will reach door to door in Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X