Betul Borewell Rescue: 19 घंटे से 400 फीट गहरे बोरवेल में तन्मय की जिंदगी, निकालते वक्त टूटी रस्सी, चिंता बढ़ी

Recommended Video
एमपी के बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम तन्मय को निकालने जंग जारी है। मंगलवार की शाम हुई घटना के बाद देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा। रस्सी के सहारे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन 12 फीट ऊपर आने के बाद रस्सी टूट गई। तन्मय का मूवमेंट भी पहले की तरह ठीक ढंग से नजर नहीं आ रहा है। इससे चिंता और बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है अब मासूम लगभग 38 फीट की गहराई पर अटका हुआ है।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खेत के बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने रात भर कोशिशे होती रही । सुबह से भी रेस्क्यू टीम लगातार बोरवेल के पैरलल खुदाई कर रही हैं । कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस के मुताबिक एक और सुरंग बनाने का काम तेजी से चल रहा हैं। रात के वक्त बोरवेल में डाले गए कैमरे में जब तन्मय में मूवमेंट था, तो उसको रस्सी के सहारे निकालने का प्रयास भी किया गया। उसके हाथ में रस्सी फंसी और करीब 12 फीट ऊपर तक तन्मय को खींचा गया। इसी दौरान अचानक रस्सी टूट गई। जिससे मासूम अभी भी लगभग 38 फीट की गहराई में फंसा है।

हादसा हुए लगभग 19 घंटे बीत चुके है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम के मुताबिक तन्मय को खाना और पानी देना भी मुश्किल हो रहा हैं। परिजनों के साथ बचाव दल भी परेशान है और सभी की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। बोरवेल से 30 फीट दूर जहां पैरलल खुदाई हो रही है, वो जगह ज्यादा पथरीली है जिससे 4 JCB होने के बाबजूद खुदाई में ज्यादा वक्त लग रहा है। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बच्चे के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। वहीं तन्मय के घरवाले और ग्रामीणों के बीच दुआओं का दौर शुरू हो गया हैं। ऑक्सीजन की सप्लाई भी अनवरत जारी है।