मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP के कूनो में चीतों की ख़ुशी के बीच बुरी खबर, दो बाघ की मौत, एक जगह खाल मिली

Google Oneindia News

बालाघाट, 19 सितंबर: मध्यप्रदेश के कूनो पार्क में एक तरफ जहां चीतों की आमद की खुशियां मनाई जा रही है, तो वहीं टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त इस राज्य से एक बुरी खबर भी हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में एक बाघिन मृत अवस्था में मिली है। वहीं कान्हा नेशनल पार्क से लगे बैहर फॉरेस्ट एरिया में बाघ के शावक की खाल मिली। अलग तरह के दोनों ही मामलों ने वन विभाग के अफसरों के होश उड़ा दिए हैं। मृत बाघिन और शावक की खाल के सिलसिले में जांच शुरू हो गई हैं।

बांधवगढ़ में मृत मिली बाघिन

बांधवगढ़ में मृत मिली बाघिन

मप्र के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में यह घटना सामने आई। बताया गया कि ताला परिक्षेत्र के RF 325 शेषसैया बीट में घोड़ा डेमन जगह है। जहां बाघिन का शव मिला। मृत बाघिन की उम्र लगभग 11 वर्ष बताई जा रही हैं। इस मामले की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बाघिन को एक दिन पहले रविवार की शाम जीवित अवस्था में देखा गया था। उसके बाद देर रात उसकी मौत की सूचना लगी।

पीएम के बाद कराया गया अंतिम संस्कार

पीएम के बाद कराया गया अंतिम संस्कार

एसडीओ सुधीर मिश्रा के मुताबिक मृतक बाघिन का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस दौरान वन्य जीव चिकित्सक एनटीसीए सदस्य और उच्च अधिकारी मौजूद रहे। जिसके बाद घटना स्थल के नजदीक ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया । अब तक हुई जांच में मृत बाघिन के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है । बताया जा रहा है कि एक दिन पहले पार्क प्रबंधन के कर्मचारियों ने जब बाघिन को देखा था, तो वह सुस्त नजर आ रही थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बाघिन बीमार थी, जिससे उसकी मौत हो गई । हालांकि इसकी हकीकत जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगी ।

जांच के लिए आ सकती है एनटीसीए की टीम

जांच के लिए आ सकती है एनटीसीए की टीम

बाघिन की मौत की खबर एनटीसीए को भी भेज दी गई है । इस सिलसिले में घटना स्थल से मिले साक्ष्य और बाघिन की मौत की परिस्थितियों की विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी । उसके बाद यदि NTCA जरुरी समझेंगा, तो एक टीम जांच करने बांधवगढ़ पहुंच सकती है । वही इस घटना से पार्क प्रबंधन और वन्य जीव विशेषज्ञों में हडकंप का माहौल है । सवाल यह भी उठ रहा है कि यदि बाघिन पिछले कुछ दिनों से बीमार थी तो उस पर किस तरह से निगरानी रखी जा रही थी?

कान्हा नेशनल पार्क से लगे फॉरेस्ट एरिया में मिली खाल

कान्हा नेशनल पार्क से लगे फॉरेस्ट एरिया में मिली खाल

इधर दूसरी घटना कान्हा नेशनल पार्क से लगे वन परिक्षेत्र में हुई । बालाघाट जिले के बैहर फॉरेस्ट एरिया में झाड़ियों में बाघ के शावक की खाल मिली । जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने बरामद किया । डाग स्क्वाड की मदद से आरोपियों की तलाश के प्रयास किए गए, लेकिन अभी तक उनके सिलसिले में कोई भी ऐसा सुराग नहीं मिला, जिससे वह पकड़े जा सकें। खाल में तीन छेद है, जिसे देखने से वन विभाग की टीम आशंका जता रही है कि इसका गोली मारकर शिकार किया गया। खाल का DNA परीक्षण भी कराया जा रहा है।

लगभग 25 दिन पहले शिकार का अनुमान

लगभग 25 दिन पहले शिकार का अनुमान

बैहर वन परिक्षेत्र अधिकारी कृष्णा मेरावी के मुताबिक चिकित्सकीय परीक्षण के बाद यह खाल नर बाघ की होना पाई गई है। जिसकी उम्र लगभग डेढ़ दो साल के लगभग है। खाल से बदबू भी आ रही थी। जिसके आधार पर लगभग 25 दिन पहले शिकार होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। खाल में पैरों के नाख़ून है, लेकिन मूंछ के बाल गायब हैं। यह शावक कान्हा पार्क का है या फिर अन्य दूसरी जगह शिकार कर खाल को झाड़ियों में छुपाया गया। इसकी जांच की जा रही हैं।

ये भी पढ़े-पकड़ा गया मुंहफाड़े हुआ मगरमच्छ, खमरिया इलाके में जमाए है डेराये भी पढ़े-पकड़ा गया मुंहफाड़े हुआ मगरमच्छ, खमरिया इलाके में जमाए है डेरा

Comments
English summary
Bad news amidst happiness of cheetahs in MP's kuno Tiger State lost two tigers cub's skin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X