मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नदी में नहाने उतरी 4 लड़कियां, 3 की हुई मौत

श्योपुर में नदी में नहाने गई 4 लड़कियां पानी में डूबी, 1 लड़की को चरवाहों ने बचाया लेकिन 3 लड़कियों की हो गई मौत

Google Oneindia News

श्योपुर, 18 जून। श्योपुर में सीप नदी में नहाने उतरी चार लड़कियों में से तीन लड़कियों की डूबने की वजह से मौत हो गई। चौथी लड़की को वहां मौजूद तीन चरवाहों ने बचा लिया और पानी से बाहर निकाल लिया। घटना मयापुर गांव के समीप स्थित सीप नदी की है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से तीनों बालिकाओं के शव नदी से बाहर निकाल लिए है।

river
नदी में नहाने गई थी चारों लड़कियां
जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित मयापुरा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। इस गांव की रहने वाली 14 साल की ललिता, 13 साल की रीना, 10 साल की रानी और 21 साल की आरती एक साथ मिलकर गांव के पास स्थित सीप नदी में नहाने के लिए गई थी। चारों लड़कियां एक साथ नहाने के लिए नदी के पानी में उतर गई।
बारिश के कारण बढ़ गया था नदी का पानी
चारो लड़कियों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अंदाजा नहीं होने की वजह से तीन लड़कियां नहाते नहाते नदी के गहरे पानी में चली गईं और इसके बाद वे नदी के गहरे पानी में डूबने लगीं।
तीनों लड़कियों को बचाने के लिए चौथी लड़की ने भी लगाई गहरे पानी में छलांग
ललिता, रीना और रानी जब गहरे पानी में चली गई तो वे पानी में डूबने लगीं। तीनों लड़कियों को पानी में डूबते देख उनके साथ मौजूद आरती तीनों लड़कियों को बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गई। आरती जब तीनों लड़कियों को बचाने लगी तो आरती खुद भी डूबने लगी।
मौके पर मौजूद चरवाहों ने बचाई आरती की जान
नदी के पानी में जिस स्थान पर यह चारों लड़कियां डूब रही थीं, वहीं पास में तीन चरवाहे मौजूद थे। चरवाहों ने जब आरती को पानी में डूबते हुए देखा तो तीनों चरवाहों ने आरती को पानी में कूदकर नदी के पानी से बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली।
बाकी तीनों बच्चियां पानी में डूब गई
मौके पर मौजूद तीन चरवाहों ने नदी से आरती को तो सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन बाकी तीनों लड़कियों को चरवाहे नहीं बचा सके और उनकी आंखों के सामने ही तीनों लड़कियां पानी में डूब गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों ने बच्चियों की डूबने की खबर तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। यहां गोताखोरों की मदद से पुलिस ने नदी में डूबी हुई तीनों लड़कियों के शव को पानी से बाहर निकलवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पूरे गांव में पसर गया मातम
एक साथ एक ही गांव की तीन लड़कियों की नदी में डूबने से मौत हो जाने की वजह से पूरे गांव में मातम पसर गया है। हर कोई इस घटना को लेकर काफी दुखी है। कल तक जो लड़कियां गांव की गलियों में हंसते खेलते हुए घूमा करती थीं, उन लड़कियों के शव अब ग्रामीणों के सामने रखे हुए थे।
पुलिस ने किया मर्ग कायम
इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने तीनों मृत बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस प्रकरण में मर्ग कायम करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments
English summary
4 girls drowned in sheopur who went to bathe in the river, three girls died one safe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X