बड़ी खबर : शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाई गई, Z की जगह अब Y श्रेणी सुरक्षा में रहेंगे अखिलेश के चाचा
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव की सुरक्षा में राज्य सरकार ने कटौती की है। शिवपाल यादव को Z के स्थान पर अब Y श्रेणी सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश के साथ ही शिवपाल यादव की सुरक्षा घेरा घट जाएगा। बता दें, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मनमुटाव के बीच शिवपाल यादव ने वर्ष 2017 के मई माह में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद शिवपाल यादव की सुरक्षा घेरे को कड़ा किया गया था। शिवपाल की सुरक्षा कवर को जेड श्रेणी में बदल दिया गया था।
Recommended Video

क्या है वाई कैटेगरी सिक्योरिटी ?
वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी के तहत दो पीएसओ और एक सशस्त्र गार्ड 24 घंटे निवास पर और रात में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं। लगभग 11 (निवास के लिए 5 और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए 6) सुरक्षाकर्मी शिफ्ट वाइज ड्यूटी करते हैं। इनकी संख्या शिफ्ट के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती है।
Uttar Pradesh | MLA and PSP chief Shivpal Yadav's security downgraded from the Z category to the Y category: Security Department, Uttar Pradesh Police pic.twitter.com/6Iqe5XMkxF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 28, 2022
क्या है जेड कैटेगरी सिक्योरिटी ?
जेड सिक्योरिटी के तहत घर पर 2 से 8 सशस्त्र गार्ड, 24 घंटे दो पीएसओ और रोड जर्नी के लिए 1 से 3 के आर्म्ड एस्कॉर्ट (हथियार के साथ सुरक्षाकर्मी) सहित लगभग 22 कर्मी शामिल होते हैं।
शिवपाल-अखिलेश के बीच हुआ मिलन
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव एक बार फिर साथ आ गए हैं। शिवपाल सिंह यादव खुलकर डिंपल यादव के प्रचार करने में जुट गए हैं। माना जा रहा है यही वजह है कि शिवपाल की सुरक्षा में कटौती की गई है।