लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मूंछें हैं इन पुलिस अधिकारियों की पहचान, विंग कमांडर अभिनंदन स्टाइल बन गया था फैशन ट्रेंड

Google Oneindia News

लखनऊ, 11 जनवरी: मध्यप्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल राकेश राणा के सस्पेंशन और फिर बहाली के बाद लंबी 'मूंछें' चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, जिन मूंछों की वजह से राकेश राणा को सजा मिली, उन्हीं मूंछों की वजह से कई राज्यों में पुलिसकर्मियों को मान-सम्मान और इनाम भी मिलता है। अपनी रौबदार मूंछों की वजह से इन पुलिसकर्मियों की अपनी अलग पहचान है। यही नहीं, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद अभिनंदन कट मूंछों का ट्रेंड चल गया था।

मूंछों के लिए चर्चा में रहते हैं IPS प्रशांत कुमार

मूंछों के लिए चर्चा में रहते हैं IPS प्रशांत कुमार

यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) और सीनियर आाईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार भी अपनी मूंछों के लिए चर्चा में रहते हैं। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं, उनका कैडर उत्तर प्रदेश है। पिछले साल गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदक यानी गैलेंट्री अवॉर्ड से एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को नवाजा गया था। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पद संभालने के पहले प्रशांत कुमार मेरठ जोन के एडीजी थे। वो मेरठ रेंज के डीआईजी भी रह चुके हैं। प्रशांत कुमार की जहां भी तैनाती होती है वहां अपराधी इनके नाम से कराहने लगते हैं।

आईपीएस मनु महाराज की मूंछें हैं सबसे अलग

आईपीएस मनु महाराज की मूंछें हैं सबसे अलग

2006 बैच के आईपीएस मनु महाराज भी अपनी मूंछों की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उन्हें लंबी मूंछें इतनी पसंद हैं कि वह अपने जैसे किसी भी पुलिसकर्मी को देखते हैं तो उसे सम्मानित भी करते हैं। मनु महाराज हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। 20 अक्टूबर 1974 को इनका जन्म शिमला के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई शिमला से हुई है। इसके बाद इन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की। इसी दौरान जेएनयू में एन्वायरन्मेंटल साइंस में पीजी किया। 2006 में यूपीएससी क्लियर कर आईएएस रैंक मिली, इसके बावजूद मनु ने आईपीएस को चुना। मनु महाराज हमेशा से एक IPS अफसर बनाना चाहते थे, इन्हें बिहार कैडर मिला।

IPS मनु महाराज ने दरोगा को दिया था मूंछों के लिए इनाम

IPS मनु महाराज ने दरोगा को दिया था मूंछों के लिए इनाम


आईपीएस मनु महाराज ने अपने साथी पुलिसकर्मी को उनकी रौबदार मूंछों के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें इनाम भी दिया था। दरअसल, सारण रेंज के डीआईजी रहने के दौरान मनु महाराज एक बार कुचायकोट थाने में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। थाने में तैनात दरोगा उमेश सिंह यादव ने भी रौबदार लंबी मूंछें रखी थीं। दरोगा की मूंछें देखकर मनु महाराज बेहद खुश हुए और इसके लिए दरोगा को इनाम भी दिया।

आगरा के SI हरेंद्र पाल सिंह अपनी मूंछों के लिए हुए थे सम्मानित

आगरा के SI हरेंद्र पाल सिंह अपनी मूंछों के लिए हुए थे सम्मानित

मूछों को पुरुष अपना अभिमान समझते हैं। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में पुलिसकर्मियों को मूंछों के लिए सम्मान भी मिलता है। उत्तर प्रदेश के आगरा में साल 2019 में एसआई हरेंद्र पाल सिंह को रौबदार मूंछों की वजह से उनके अधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया था। उस समय हरेंद्र पाल सिंह ताज सुरक्षा थाना में तैनात थे।

अभिनंदन वर्तमान की मूंछें बनीं फैशन ट्रेंड

अभिनंदन वर्तमान की मूंछें बनीं फैशन ट्रेंड

पाकिस्तान से रिहा होकर आए भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान की मूंछें एक फैशन ट्रेंड बन गई थीं। लोग नाई के पास जाकर वैसी ही मूंछें बनावा रहे थे। बता दें, पाकिस्तानी सेना ने उनके लड़ाकू विमान को गिराकर उन्हें कब्जे में ले लिया था। इस घटना के कुछ ही घंटों में वो नेशनल हीरो बन गए। अभिनंदन जब वापस भारत लौटे तो पूरे देश ने उनका शानदार स्वागत किया गया था। उनकी खास स्टाइल की मूंछों को लोग बहादुरी का प्रतीक मान रहे हैं।

एमपी पुलिस के कॉन्स्टेबल राकेश राणा को किया गया था सस्पेंड

एमपी पुलिस के कॉन्स्टेबल राकेश राणा को किया गया था सस्पेंड

बता दें, एमपी के कॉन्स्टेबल राकेश राणा को उनकी मूंछों के लिए निलंबित कर दिया गया था। राकेश राणा का कहना था कि वो मूंछें नहीं हटवाएगा। भले सस्पेंड हो गया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों की तस्वीरें शेयर करते हुए पूछा कि जब ये रौबदार मूंछें रख सकते हैं तो एमपी पुलिस का यह कॉन्स्टेबल क्यों नहीं रख सकता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन देखने के बाद राकेश राणा को बहाल कर दिया गया है।

स्टाइलिश मूंछ की वजह से सिपाही राकेश राणा सस्पेंड, बोले- मैं राजपूत हूं, मूंछ नहीं कटवाऊंगास्टाइलिश मूंछ की वजह से सिपाही राकेश राणा सस्पेंड, बोले- मैं राजपूत हूं, मूंछ नहीं कटवाऊंगा

English summary
Mustache is identity of these police officers MP police constable rakesh rana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X