यूपी में महिलाओं से संबंधित अपराध नहीं ले रहे थमने का नाम, मायावती ने कहा- ध्यान दे सरकार
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्टीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को नसीहत देने के साथ हमला बोला है। मायावती ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर लगाम लगाने की सलाह प्रदेश की योगी सरकार को दी है। इस दौरान मायावती ने पीलीभीत, गोंडा और झांसी की घटनाओं का जिक्र भी किया।

दरअसल, 2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। तो वहीं, बीएसपी सुप्रीमो व पूर्व सीएम मायावती ने महिला उत्पीड़न का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार (25 मार्च) को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यूपी में खासकर महिलाओं की असुरक्षा से संबंधित जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जो अति-दु:खद व चिन्ता की बात। पीलीभीत व गोंडा में महिला असुरक्षा, एटा में पुलिस बर्बरता व झांसी में केरल की ननों को ट्रेन से उतार देने आदि की घटनाएं शर्मनाक व अति-निन्दनीय। सरकार ध्यान दे।'
केरल की ननों को झांसी में ट्रेन से उतारा गया नीचे
दरअसल, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ट्रेन में दो ननों और उनके दो शिष्यों के ऊपर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए उन्हें गाड़ी से नीचे उतार दिया गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच की। जिसमें धर्म परिवर्तन जैसा कोई मामला उनके सामने नहीं आया। जिसके बाद ननों को ट्रेन में जाने दिया गया। तो वहीं, इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
शोहदों से परेशान होकर गोंडा में मां-बेटी ने लगाई फांसी
वहीं, गोंडा जिले में शोहदों से परेशान होकर एक बेटी ने अपनी मां के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, 22 वर्षीय लड़की की शादी दिसंबर में हुई थी, लेकिन शादी के बाद भी उसे सत्यम नाम का एक लड़का परेशान करता था। खबरों के मुताबिक, आरोपी ने लड़की का एक आपत्तिजनक वीडियो को सार्वजनिक करने से पहले उसके पति को भेजा। जिसके बाद मां-बेटी ने फांसी लगाकर आत्यहत्या कर ली।