लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Lucknow Book Fair 2023: किताबों के शौकीन हो जाएं तैयार, लखनऊ में 17 मार्च से लगेगा पुस्तक मेला

Lucknow Book Fair का आयोजन इस बार जी 20 की थीम पर किया जा रहा है। इस थीम को रखने का असली मकसद इस विषय को लेकर जागरूकता फैलाना है। इसकी शुरूआत 17 मार्च से होगी।

Google Oneindia News
उत्तर प्रदेश

Annual Lucknow book fair: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10वां वार्षिक लखनऊ पुस्तक मेला 17 मार्च से 26 मार्च तक रविन्द्रालय मैदान में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। इस वर्ष के पुस्तक मेले का विषय G20 फोरम होगा। इस विषय पर अधिक जागरूकता बढ़ाने की कोशिश इस पुस्तक मेले के माध्यम से की जाएगी। लखनऊ में अभी से इस मेले की तैयरियां शुरू हो गई हैं।

29 प्रकाशक लगाएंगे मेले में स्टाल

इस वर्ष के पुस्तक मेले का विषय इस विषय पर अधिक जागरूकता बढ़ाने के साधन के रूप में G20 फोरम होगा। आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने कहा कि अन्य साहित्यिक संगठनों के बीच 29 प्रकाशक पुस्तक मेले में स्टॉल लगाएंगे।

दस हजार वर्गफीट में होगा मेला क्षेत्र

उन्होंने कहा कि मेले के लिए 10 हजार वर्गफीट का वाटरप्रूफ हैंगर पंडाल बनाया जाएगा, ताकि दोपहर में कड़ी धूप से दर्शकों को परेशानी न हो। चंदेल ने कहा, "हमारे पास अमर चित्र कथा संस्करण से लेकर छात्रों और बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की किताबों तक सभी प्रकार के शीर्षक होंगे, हम युवा दर्शकों के लिए गतिविधियां भी स्थापित करेंगे।"

काठमांडू के प्रकाशकों की भी दिखेगी पुस्तकें

उन्होंने यह भी कहा कि काठमांडू, नेपाल के एक ओशो तपोबन सहित देश भर से हिंदी और अंग्रेजी के प्रकाशक और स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले की शुरुआत 17 मार्च को संगीत कार्यक्रम के साथ होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पुस्तक मेले में कुछ पुस्तकों के विशेष संस्करण की प्रतियां भी उपलब्ध रहेंगी।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग रहेगी व्यवस्था

विश्वम फाउंडेशन (वरिष्ठ नागरिकों का समर्थन करने के लिए एक फाउंडेशन) के संस्थापक यूपी तिवारी ने भी पुस्तक मेले में योगदान दिया, उन्होंने बताया कि मंच हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संगीत और कविता के सांस्कृतिक प्रदर्शन के लिए खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें-यूपी में अब दो करोड़ युवाओं को मुफ्त टैबलेट-स्मार्टफोन मिलने का रास्ता साफ, योगी सरकार का बड़ा कदमयह भी पढ़ें-यूपी में अब दो करोड़ युवाओं को मुफ्त टैबलेट-स्मार्टफोन मिलने का रास्ता साफ, योगी सरकार का बड़ा कदम

English summary
Lucknow Book Fair: Get ready for book lovers, book fair will be held in Lucknow from March 17
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X