लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुल्हन के लिए बारातियों संग धरने पर बैठा दुल्हा

Google Oneindia News

हाथरस। आपने अक्सर सड़कों पर लोगों को अपनी मांगों के लिए लोगों को धरना देते या प्रदर्शन करते देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे धरने के बारे में बतायेंगे जहां दुल्हन की विदाई नहीं किये जाने पर दुल्हा पुलिस स्टेशन के बाहर बारातियों संग धरने पर बैठ गया। जी हां उत्तर प्रदेश के हाथरस में शादी के बाद जब दुल्हन ने दुल्हे के संग जाने से इनकार कर दिया तो दुल्हे के साथ पूरी बारात धरने पर बैठ गयी।

marriage

दरअसल हाथरस के सिकंदरामउ में जब शादी की सारी रश्में पूरी हो गयी तो दुल्हे को चक्कर आ गया जिसके बाद दुल्हन को शक हुआ कि दुल्हे को मिरगी की बीमारी है। चक्कर आने के बाद दुल्हन और दुल्हन के पक्ष वालों ने लड़की की विदाई करने से मना कर दिया। दुल्हे के परिवार वालों ने दुल्हन को बहुत मनाने की कोशिश की लेकिन दुल्हन अपनी बात पर अड़ गयी।

गौरतलब है कि कानपुर के कैलाशनाथ के पुत्र की शादी नौरथा निवासुर पप्पू की बेटी नीतू माथुर से तय हुई थई। बुधवार को दुल्हे वाले बारात लेकर पप्पू के दरवाजे आये थे। शादी की सारी रश्में भी हो गयी थी। भांबरें भी पड़ गयी थी साथ दुल्हा पक्ष की ओर से दुल्हन को जेवर भी चढ़ावे में दिए गये थे। लेकिन बारात लौटाने पर दुल्हन ने जेवरात को लौटाने से भी मना कर दिया।

हालांकि मौके पर डॉक्टर को बुलाकर लड़के को दिखाया भी गया, वहीं डॉक्टर ने कहा कि लड़के को मिर्गी नहीं है बल्कि दो दिन से लगातार जगे रहने की वजह से उसे चक्कर आ गया था। लेकिन बावजूद इसके दुल्हन पक्ष विदाई को तैयार नहीं हुआ।

बहरहाल जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो दुल्हा बारातियों संग कोतवाली पर धरने पर बैठ गया। दुल्हे की मांग थी कि जब दुल्हन विदाई को तैयार नहीं है तो कम से कम हमने जो गहने दिए थे वो ही वापस लौटा दे। वहीं एसओ एसपी सिंह का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं साथ ही कोशिश कर रहे हैं कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाए।

Comments
English summary
In hathras a groom has started to protest at police station when his newly wed wife refused to come with him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X