लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चौकीदार को इस्तीफा सौंपने वाले भाजपा सांसद अंशुल को अखिलेश ने ज्वाइन कराई सपा, मिल सकता है टिकट

Google Oneindia News

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज हरदोई सीट से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने बुधवार को अपना इस्तीफा पार्टी दफ्तर में चौकीदार को सौंपा दिया था। अब वह साइकिल की सवारी करेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी ज्वाइन कराई है। ऐसी चर्चा है कि वे गठबंधन की तरफ से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

चौकीदार को सौंपा था इस्तीफा

चौकीदार को सौंपा था इस्तीफा

गौरतलब है कि बीजेपी से टिकट कटने से नाराज अंशुल वर्मा ने आज प्रदेश कार्यालय के बाहर तैनात चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. अंशुल वर्मा का कहना था कि 'विकास किया है विकास करेंगे अंशुल थे अंशुल ही रहेंगे, चौकीदार ना कहेंगे।' उन्होंने कहा कि अगर विकास मानक था तो 24 हजार करोड़ लगाने के बाद आखिरी पायदान के जनपद को चौथे पायदान पर मात्र पांच साल में लाए। सदन में मेरी उपस्थिति 94 प्रतिशत, क्षेत्र में 95 प्रतिशत रही है तो मेरा दोष कहा था।

टिकट कटने से थे नाराज

टिकट कटने से थे नाराज

उन्होंने कहा कि मेरा दोष ये था कि मेने अपने समाज के लिए सर उठाया। ये सर कट तो सकता है झुक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि धन कुबेरे चौकीदार को इस्तीफा देने का कोई मायने नहीं था। असली और जिम्मेदार चौकीदार को मेने आपना इस्तीफा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने अंशुल का टिकट काट पूर्व सांसद जय प्रकाश को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है। टिकट काटे जाने से नाराज बीजेपी सांसद ने कहा था कि अगर विकास मानक है तो जातिगत इतने टिकट क्यों काटे गए।

90 हजार वोटों से जीत कराई थी दर्ज

90 हजार वोटों से जीत कराई थी दर्ज

हरदोई लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए सुरिक्षत है। साल 2014 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर अंशुल वर्मा ने हरदोई सीट से लगभग 90 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। इस बार भी वह टिकट के मजबूत दावेदार थे, लेकिन दोबारा भाजपा का दामन थामने वाले जय प्रकाश रावत अंशुल वर्मा पर भारी पड़े।

ये भी पढ़ें:-चौकीदार को इस्तीफा सौंपकर हरदोई भाजपा सांसद ने 'मैं हूं...' अभियान पर कसे तंज, देखिए वीडियोये भी पढ़ें:-चौकीदार को इस्तीफा सौंपकर हरदोई भाजपा सांसद ने 'मैं हूं...' अभियान पर कसे तंज, देखिए वीडियो

Comments
English summary
Anshul Verma joins Samajwadi Party in presence of party president Akhilesh Yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X