COVID-19: यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3490 नए केस, संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी किया गया ये पोस्टर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3490 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 27934 है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 44520 है। अब तक 1497 लोगों की मृत्यु हुई है। कल 5 सैंपल के 2746 पूल टेस्ट किए गए जिसमें से 447 में पॉजिटिविटी पाई गई है। 10 सैंपल के 87 पूल लगाए गए जिसमें से 8 में पॉजिटिविटी पाई गई है।

कोरोना की रोकथाम के लिए पोस्टर जारी
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पोस्टर तैयार किया गया है, जिसमें 4 बातें हैं, मास्क लगाकर बाहर निकलें, 2 गज की दूरी बनाकर काम करें, बार-बार हाथ क्लीन करें और इम्यूनिटी बढ़ाएं। प्रदेश में होम आइसोलेशन की सुविधा प्रारंभ हो गई है, अब तक प्रदेश में 5006 लोगों को होम आइसोलेशन में अनुमति दी गई है। अब तक सर्विलांस से 37521 इलाकों में 1,40,14,542 घरों का सर्विलांस किया गया है।
राज्य में कंटेनमेंट जोन का दायरा घटाया
Recommended Video
बता दें, यूपी सरकार ने प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन का एरिया घटा दिया है। अब शहर के किसी एक विशेष क्षेत्र या मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव मामला पाए जाने पर 100 मीटर रेडियस का एरिया और एक से अधिक पॉजिटिव केस पाए जाने पर 200 मीटर रेडियस का एरिया कंटेनमेंट एरिया बनाया जाएगा। स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों के अनुसार बफर जोन का निर्धारण किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी कमिश्नर, डीएम और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं।