कोलकाता न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोलकाता: दो दिवसीय बंद के दूसरे दिन 99 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

kolkata news, कोलकाता। केन्द्र सरकार के श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथी श्रमिक संगठनों के दो दिवसीय बंद के दूसरे दिन कोलकाता में बंद का कोई विशेष असर नहीं देखने को मिला। महानगर और इसके आसपास के इलाकों में लगभग सभी दुकानें खुली थीं और यातायात सेवाएं सामान्य रहीं। हालांकि कुछ इलाकों में माकपा समर्थकों ने जबरन बंद करने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन पुलिस ने उनके इरादे को विफल कर दिया।

Ninty nine people arrested by police on second day bandh in Kolkata

इस दौरान विभिन्न इलाकों से 99 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार माकपा समर्थकों ने राजाबाजार इलाके में एक रैली निकाल कर लोगों से बंद में शामिल होने की अपील की। इस दौरान यहां एक उबर व पूलकार में तोडफ़ोड़ की गई। इस मामले में एम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि महानगर के विभिन्न थाना इलाकों से बुधवार को 99 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। इसमें 82 पुरुष व 17 महिलाएं शामिल हैं। बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

मध्य कोलकाता के एम्हस्र्ट स्ट्रीट थाना इलाके के केशव सेन क्रासिंग पर बुधवार को बंद समर्थकों ने 15 स्कूली बच्चों को ले जा रही एक पूलकार पर हमला कर दिया। जिससे कई मासूम बच्चे घायल हो गए। उनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस सिलसिले में २२ बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह प्रदर्शनकारी केशव सेन स्ट्रीट को घेरकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी एक पूलकार वहां आ गई। पूलकार चालक ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए कार को निकल जाने का अनुरोध किया। इतने में बंद समर्थक बिफर पड़े। उन लोगों ने पूलकार में तोड़-फोड़ की। इससे पूलकार में बैठे सभी बच्चे काफी डर गए। कुछ तो रोने लगे। एम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने मौके पर आकर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।

ये भी पढ़ें- आसनसोल: बाबुल सुप्रियो के काफिले पर हमला, दो दलों के लोगों ने लगाए गो बैक के नारे

Comments
English summary
Ninty nine people arrested by police on second day bandh in Kolkata
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X