कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत न्यूजीलैंड मैच से ज्यादा कानपुर स्टेडियम में गुटखा खाते मोबाइल वाले युवक के चर्चे, मीम्स की झड़ी

Google Oneindia News

कानपुर। उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच किक्रेट का मैच हो रहा है। मगर, मैच से ज्‍यादा यहां के स्‍टेडियम से एक गुटखा खाते शख्‍स की वीडियो क्लिप सुर्खियों में है। क्लिप में शख्स को गुटखा चबाते हुए फोन पर बात करते देखा जा सकता है। शख्‍स की यह अदा चटकारे लेने वालों के लिए 'मस्‍ती' का जरिया बन गई है, और फेसुबक-ट्विटर पर धूम मचा दी है।

मैच से ज्‍यादा इस तस्‍वीर के चर्चे

मैच से ज्‍यादा इस तस्‍वीर के चर्चे

यह तस्‍वीर आप देख रहे हैं?, सफेद रंग के कपड़े पहने हुई लड़की के बगल में जो युवक बैठा है...वह गुटखा (तंबाकू) चबा रहा है। उसका मुंह भरा हुआ है और वह मोबाइल पर भी बात कर रहा है। उस वक्‍त भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन था, जैसे ही वह शख्‍स वीडियो-शूट में आया, तो टीवी-चैनलों पर लोग उसे ही देखने लगे।

Recommended Video

India Vs New Zealand मैच के दौरान Kanpur का Gutkha Man हो गया Viral | Oneindia Hindi
ग्रीन पार्क स्टेडियम में बैठा था शख्‍स

ग्रीन पार्क स्टेडियम में बैठा था शख्‍स

कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम की सीट पर बैठकर आराम से गुटखा चबाते हुए मोबाइल पर बात करता शख्‍स कुछ ही घंटों में टि्वटर पर टॉप ट्रेंड होने लगा। लोग उस पर तरह-तरह के मीम्‍स बनाने लगे। यहां तक कि, कवि कुमार विश्‍वास ने भी उस पर ट्वीट किया।

मीम्‍स की भरमार, सब ले रहे मजे

शख्‍स के बारे में अभी पहचान नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी तस्‍वीर जमकर वायरल हो गई है। उसका अंदाज लोगों को पसंद आया है, वहीं इस वजह से कानपुर में जारी भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट-मैच को लेकर लोगों में दिलचस्‍पी भी बढ़ गई।

कैसे-कैसे मीम्‍स शेयर किए जा रहे

कैसे-कैसे मीम्‍स शेयर किए जा रहे

आप ट्विटर पर जाकर देख सकते हैं कि, कैसे-कैसे मीम्‍स शेयर किए जा रहे हैं। जिनमें एक मीम्‍स अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्‍म हेराफेरी के उस सीन का है, जिसमें परेश रावल यानी बाबू राव कहते हैं- ये मुंह से सुपारी निकालर बात कर रे बाबा..।

बाबू राव भी कहते हैं..

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स अब कह रहे हैं कि, बाबू राव हमेशा सही होते हैं!

कैसा रहा भारत और न्यूजीलैंड का मैच

इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 345 रनों पर ऑलआउट हुई। डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए 105 रन बनाए। वहीं, टिम साउदी भी 5 विकेट लेने में सफल रहे। तीसरे ओवर तक न्‍यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन हो गए।

Comments
English summary
Watch: Video of man eating gutkha in stands in Kanpur during first cricket match, memes viral twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X