कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सालों पुरानी इस स्कूटर से चलता था 'अरबपति' पीयूष जैन, रईसी से ज्यादा सादगी के लिए था मशहूर

Google Oneindia News

कानपुर, 28 दिसंबर: कानपुर के 'अरबपति' और कन्नौज के 'धनकुबेर' पीयूष जैन बेहद साधारण लाइफस्टाइल जीता था। आलीशान कोठी में रहने के बावजूद पीयूष जैन और उनके परिवार के पास साधारण सी दो कारें ही हैं। यही नहीं खुद पीयूष जैन सालों पुरानी जिस स्कूटर से चलता था, उससे उसकी हैसियत का पता लगाना नामुमकिन ही था। यही वजह है कि रबड़ की हवाई चप्पल पहनकर शादी-पार्टियों में पहुंचने वाले पीयूष जैन के घर से जब करोड़ों रुपए कैश, किलो में सोना और चांदी मिला तो कानपुर से कन्नौज तक उनको जानने वाले पड़ोसियों के भी होश उड़ गए।

रईसी से ज्यादा सादगी के लिए मशहूर था पीयूष जैन

रईसी से ज्यादा सादगी के लिए मशहूर था पीयूष जैन

कानपुर का इत्र कारोबारी पीयूष जैन अपनी रईसी से ज्यादा सादगी के लिए मशहूर था। वह आज भी एक पुराने स्कूटर पर चलता है। पीयूष जैन ने पड़ोसियों और अपने जानने वालों को कभी ये एहसास नहीं होने दिया कि उसके पास बेशुमार दौलत है। लोगों की मानें तो पीयूष जैन आसपास के लोगों से बहुत कम मिलना-जुलता था। घर से निकलकर वह स्कूटर से सीधे अपने काम पर निकल जाता था। पीयूष का घर भी ऐसे बना था कि बाहर से कोई भी शख्स घर के अंदर ताकझांक नहीं कर सकता।

पीयूष जैन कौन है ?

पीयूष जैन कौन है ?

पीयूष जैन कन्नौज के बड़े व्यापारियों में शुमार हैं। पीयूष जैन इत्र के बड़े कारोबारी हैं। इन्हें कन्नौज का धनकुबेर भी कहा जाता है। पीयूष जैन 40 से ज्‍यादा कंपनियों के मालिक हैं। इनमें से दो कंपनियां मिडिल ईस्ट में हैं। कन्‍नौज में पीयूष जैन की परफ्यूम फैक्‍ट्री, कोल्‍ड स्‍टोरेज और पेट्रोल पंप भी हैं। मुंबई में पीयूष जैन का हेड ऑफिस और एक बंगला भी है। पीयूष जैन इत्र का बिजनेस मुंबई से करते हैं। यहीं से इनका इत्र विदेशों में भी भेजा जाता है। पीयूष जैन के घर नोटों की गिनती का काम पूरा हो चुका है। सुबह कैश को बैंक ले जाने के लिए चार बड़े बक्सों के साथ एसबीआई की टीम पहुंची थी। वहीं, अब करीब 01 बजे कैश वैन से कन्नौज की एसबीआई शाखा में बक्सों को भिजवा दिया गया है।

घर से मिला 196 करोड़ रुपए कैश, 23 किलो सोना, छह करोड़ का तेल

घर से मिला 196 करोड़ रुपए कैश, 23 किलो सोना, छह करोड़ का तेल

महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 5 दिन की कार्रवाई के बाद इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 17 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। हालांकि, नोटों की गिनती अभी चल रही है। इसके अलावा विदेशी मार्क वाले सोने के बिस्कुट समेत 23 किलो सोना और छह करोड़ का चंदन का तेल बरामद किया गया है। इससे पहले कानपुर स्थित घर से 177.45 करोड़ रुपए का कैश मिल था। कुल 196 करोड़ रुपए की बड़ी रकम मिलने के बाद पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बार पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Recommended Video

Kanpur IT Raid: Piyush Jain 200 करोड़ का था मालिक, लेकिन क्यों चलाता था स्कूटर ? | वनइंडिया हिंदी
तहखाने में था पीयूष जैन का 'खजाना'

तहखाने में था पीयूष जैन का 'खजाना'

बता दें, पीयूष जैन ने अपने घर के हॉल में एक वॉटर टैंक बनवाया हुआ था। इस टैंक के नीचे एक तहखाना था। टैंक खोला गया तो सबसे पहले चंदन के तेल का ड्रम मिला। इस ड्रम के नीचे 17 करोड़ रुपए कैश मिला। इसी के नीचे 23 किलो सोने की ईंट भी मिली। ये सब कुछ पीयूष जैन के घर में तहखाने में बोरियों में भरकर रखा हुआ था।

VIDEO: थाने के अंदर फर्श पर सोता दिखा 'अरबपति' पीयूष जैन, सामने आया वीडियोVIDEO: थाने के अंदर फर्श पर सोता दिखा 'अरबपति' पीयूष जैन, सामने आया वीडियो

English summary
piyush jain kanpur perfume trader lifestyle scooter cars and house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X