कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mainpuri byelection: उपचुनाव की चेकिंग के दौरान फॉर्च्यूनर में मिला नोटों का जखीरा‚ जांच में जुटी पुलिस

Google Oneindia News

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी में खासा हलचल देखने को मिल रही है। इस चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बीजेपी दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में यूपी पुलिस भी 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले सुरक्षा व्यस्था को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ रही है। इसी बीच मंगलवार को करीब 5 बजे पुलिस और अधिकारियों की टीम जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तो कानपुर की ओर से आ रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें रुपयों का जखीरा बरामद हुआ। प्रशासन ने तत्काल सेल टैक्स विभाग के कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर को सूचित किया ,जिस पर उन्होंने रुपयों को सुपुर्दगी में लेकर उनकी गिनती शुरू कराई।

Mainpuri by-election: A hoard of currency found in Fortuner during the by-election checking, police engaged in investigation

होने वाले उपचुनाव को लेकर हो रही थी चेकिंग
दरअसल, आज शाम 5 बजे के आसपास जोनई बॉर्डर पर पुलिस और अधिकारियों की टीम जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तो कानपुर की ओर से आ रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर यूपी, 75,ई .जे 0049 की चेकिंग की गई तो उसमें रुपयों का ये जखीरा बरामद हुआ। गाडी चला रहा चालक अनुपम सिंह कानपुर का रहने वाला है और उसने बताया कि यह पैसा वो कानपुर से टूंडला ले जा रहा था। अनुपम के साथ उसका एक हेल्पर जिसका नाम राकेश शर्मा है, उसका कहना है कि यह रुपया कानपुर की त्रिपाल, टेंट बनाने वाली फार्म पी के पैकवेल कंपनी का है, जो वह टूंडला किसी पार्टी को देने जा रहा है।
आपको बता दें कि जोनई बॉर्डर पर मंगलवार सुबह से ही कड़ी चेकिंग शुरू की गई थी। सुबह से शाम तक लगभग 100 वाहनों को चेक किया गया। कई वाहनों को हूटर प्रयोग करने, गाड़ियों के सवारों को सीट बेल्ट न लगाने तथा तेज हॉर्न बजाने के आरोप में लोगों के चालान किये जा रहे थे। इसी बीच इस फॉर्च्यूनर गाडी को भी रोका गया जिसमे से करीब 21 लाख रुपयों की बरामदगी हुई।

Mainpuri by-election: A hoard of currency found in Fortuner during the by-election checking, police engaged in investigation

प्रशासन अलर्ट मोड पर
बता दें कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के चलते इस मामले को पुलिस ने बेहद ही गंभीरता से लिया और इसीलिए अफसरों ने इस बरामदगी के तुरंत बाद सेल टैक्स विभाग के कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर को सूचित किया, जिस पर असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र पटेल जोनई पहुंच गए । उन्होंने रुपयों को सुपुर्दगी में लेकर उनकी गिनती शुरू कराई।
21 लाख रुपयों की बरामदगी के बाद जिला प्रशासन को भी तुरंत सूचित किया गया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों का पहुंचना आरंभ हो गया था। बताया गया है कि इस वरामदगी के दौरान उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के अलावा जसवंतनगर के थाना इंचार्ज रन बहादुर, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार और कई बड़े अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Mainpuri Byelection 2022 : करहल में सपा पर बरसे CM YOGI, शिवपाल को बताया पेंडुलम, मुलायम का भी किया जिक्र Mainpuri Byelection 2022 : करहल में सपा पर बरसे CM YOGI, शिवपाल को बताया पेंडुलम, मुलायम का भी किया जिक्र

Comments
English summary
Mainpuri by-election: A hoard of currency found in Fortuner during the by-election checking, police engaged in investigation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X