कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Kanpur : तीन शातिर चोरों ने दिन दहाड़े मेडिकल स्टोर मालिक के सामने से उड़ाए हजारों, घटना सीसीटीवी में कैद

Theft Captured In CCTV : तीन चोरों द्वारा एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया गया है, और बेहद ही शातिर तरीके से मेडिकल स्टोर मालिक को अपनी बातों में फंसाकर हजारो रुपए लेकर फरार भी हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

Google Oneindia News

Kanpur thieves stole thousands from the medical store owner in broad daylight captured in CCTV

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े बीच बाजार किसी भी दुकान को अपना शिकार बना लेते हैं। शायद इन चोरों को न तो पुलिस का कोई डर है और न ही सीसीटीवी कैमरों का। आज सामने आए ताजा मामले में तीन चोरों द्वारा एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया गया है, और बेहद ही शातिर तरीके से मेडिकल स्टोर मालिक को अपनी बातों में फंसाकर हजारो रुपए लेकर फरार भी हो गए। वहीं यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

Kanpur thieves stole thousands from the medical store owner in broad daylight captured in CCTV

नजर बचते ही लुट गया मेडिकल स्टोर मालिक
दरअसल, कानपुर के बिलहौर कस्बे में मुनीश्वर अवस्थी नगर मोहल्ला निवासी जितेंद्र सिंह की बिजली घर के निकट जीटी रोड किनारे 'मां पीतांबरा फार्मेसी' के नाम से दवाइयों की दुकान है। मंगलवार दोपहर दवा लेने के बहाने से तीन शातिर ठग स्टोर पर पहुंचे। जानकारी अनुसार तीनो बाइक सवारों ने मेडिकल स्टोर संचालक को कई दवाइयों के नाम बताते हुए दवाइयां मांगी। जिस पर दुकान मालिक स्टोर से दवाइयां निकालने लगा। इसी दौरान बाइक सवारों ने मेडिकल स्टोर के गल्ले में पड़े लगभग तीन हजार रुपए निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। मेडिकल स्टोर संचालक जब दवा लेकर घूमे तो देखा बाइक सवार मौके से गायब थे। बाइक सवारों द्वारा की गई चोरी की पूरी घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

Kanpur thieves stole thousands from the medical store owner in broad daylight captured in CCTV

Recommended Video

बेगूसराय: चोरों ने किया हजारों की नगदी और सामानों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पूरी प्लानिंग से आए थे चोर
साथ ही दुकान मालिक का कहना है कि वेशभूषा से तीनो युवक अच्छे घर के और पढ़े लिखे लग रहे थे। इसलिए उन्हें इन पर शक नहीं हुआ। वहीं जब उन्होंने दवाइयों की लम्बी चौड़ी लिस्ट बताई तो उन्हें भी दवाइयां ढूंढ़ने में थोड़ा समय लग गया। इसके इलावा वह उस वक्त दुकान पर अकेले थे इसलिए जब चोरों ने गल्ले में हाथ डाला तो उनकी नजर चोरो पर नहीं पड़ पाई। चोर शायद पहले से ही पूरी तैयारी के साथ आए थे। इसलिए उन्होंने दवाइयों की इतनी लम्बी लिस्ट बताई, ताकि उन्हें ढूंढ़ने में दुकान मालिक को थोड़ा समय लगे और इस दौरान ये चोर अपने इरादों में कामयाब हो पाएं। बहरहाल, इस घटना की चर्चा पूरे बाजार में आग की तरह फ़ैल गई है और अब हर व्यापारी सतर्क होकर बैठा हुआ है।

बीचोबीच सड़क पर पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर की हत्या, घटना CCTV में कैद बीचोबीच सड़क पर पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर की हत्या, घटना CCTV में कैद

Comments
English summary
Kanpur thieves stole thousands from the medical store owner in broad daylight captured in CCTV
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X