जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेवफा गुड्डी ने प्रेमी से करवाई पति-ननद की हत्या, मोबाइल में 'रॉन्ग नंबर' से सेव मिला हसबैंड का नाम

Google Oneindia News

जोधपुर, 21 जुलाई। तीन दिन पहले जोधपुर में मौसेर भाई-बहन रमेश व कविता की कार हादसे में मौत हो जाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा है। यह हत्या थी, जिसे एक्सीडेंट का रूप दिया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि साजिश खुद मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। आरोपी पत्नी गुड्‌डी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी व उसका प्रेमी शंकर पटेल अभी फरार चल रहा है। आरोपी पत्नी ने अपने पति के नंबर मोबाइल में रॉंग नंबर से सेव कर रखे थे।

2018 में हुई थी रमेश व गुड्‌डी की शादी

2018 में हुई थी रमेश व गुड्‌डी की शादी

बता दें कि जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के सर गांव निवासी 28 वर्षीय रमेश पटेल की शादी गुड्‌डी से आटा साटा प्रथा के तहत साल 2018 में हुई थी। रमेश की भांजी की शादी गुड्‌डी के भाई से हुई थी। उसका गौना बाकी था। शादी के कुछ समय बाद ही रमेश-गुड्‌डी के रिश्ते में मिठास कम हो गई थी।

2009 से रह रही थी साथ

2009 से रह रही थी साथ

मृतक के भाई अशोक ने बताया कि वह खुद, मौसी की बेटी कविता और भाई रमेश तीनों एक साथ कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करते थे। कविता 2009 से पढ़ाई के लिए वहीं रह रही थी। रमेश का ग्राम विकास अधिकारी के पद पर सिलेक्शन हो चुका था। वह ​कविता व अशोक को गाइड करता था। गुड्‌डी को रमेश का कविता से बात करना अच्छा नहीं लगता। रमेश व पत्नी गुड्‌डी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। उसे यह भी डर था कि वह अगर रमेश काे छोड़ती है तो उसके भाई का घर नहीं बसेगा। इसलिए गुड्‌डी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति रमेश व कविता की हत्या का षड़यंत्र रचा।

 गांव से निकलते ही हो गया एक्सीडेंट

गांव से निकलते ही हो गया एक्सीडेंट

इधर, राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में कविता का भी चयन हो गया। 18 जुलाई को रमेश और कविता पटवारी पद पर ज्वाइन करवाने के लिए बाइक पर बैठाकर जोधपुर लेकर आ रहा था। गांव से बाहर निकलते ही रास्ते में एक कार ने बाइक के टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।

 तीन आरोपी पकड़े जा चुके

तीन आरोपी पकड़े जा चुके

पुलिस व परिजन शुरुआत में इसे सड़क हादसा मान रहे थे। बाद में पता चला कि यह हत्या है। कार से जानबूझकर टक्कर मारी गई थी। शंकर पटेल, राकेश सुधार, रमेश माली और सोहन पटेल पर आरोप लगे थे। पुलिस ने राकेश सुधार, रमेश माली और सोहन पटेल को पकड़ भी लिया जबकि शंकर की तलाश की जा रही है। शंकर व गुड्‌डी के बीच अफेयर चल रहा था।

परिजनों ने जताया था पत्नी पर शक

परिजनों ने जताया था पत्नी पर शक

DCP पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि शंकर पटेल की रमेश पटेल से दुश्मनी थी। वह रमेश की हत्या करने के लिए कई दिन से प्लान बना रहा था। परिजनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रमेश व गुड्‌डी की शादी आटा-साटा प्रथा से हुई थी। रमेश व गुड्‌डी की आपस में बनती नहीं थी। इसलिए उसने प्रेमी शंकर के साथ मिलकर पति व मौसेरी ननद की हत्या करवा दी।

Jodhpur : CRPF जवान ने खुद को गोली मारी, 18 घंटे से पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर कर रहा था फा​यरिंगJodhpur : CRPF जवान ने खुद को गोली मारी, 18 घंटे से पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर कर रहा था फा​यरिंग

Comments
English summary
Wife Guddi arrested in death of Ramesh Patel and Kavita in Jodhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X