जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gungun Upadhyay मॉडल के जरिए राजस्व मंत्री को Honey trap में फंसाने की साजिश क्यों रची गई?

Google Oneindia News

जोधपुर, 2 फरवरी। राजस्थान के जोधपुर में होटल की छत से छलांग लगाकर मॉडल गुनगुन उपाध्याय द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में नया मोड़ आ गया है।

मॉडल सुसाइड प्रयास केस

मॉडल सुसाइड प्रयास केस

चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि मॉडल गुनगुन उपाध्याय के जरिए राजस्थान में सेक्स स्कैंडल की साजिश रची गई थी। मामले में गहलोत सरकार के दो मंत्री रामलाल जाट व प्रताप सिंह खा​चिरयावास का बयान भी सामने आया है।

मॉडल का अस्पताल में उपचार चल रहा

मॉडल का अस्पताल में उपचार चल रहा

जोधपुर पुलिस की जांच में पता चला ​है कि मॉडल गुनगुन उपाध्याय को ब्लैकमेल किया जा रहा था। उस पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रेप में फंसाने का दवाब डाला जा रहा था। इस केस में तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। मॉडल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

गुनगुन उपाध्याय मॉडलिंग के लिए गई थी उदयपुर

गुनगुन उपाध्याय मॉडलिंग के लिए गई थी उदयपुर

जोधपुर डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि जोधपुर निवासी मॉडल अक्टूबर 2021 में मॉडलिंग के लिए उदयपुर गई थी। इसी दौरान वह भीलवाड़ा के सुभाष नगर निवासी अक्षत उर्फ सागर उर्फ चिनू उर्फ नितिन शर्मा व झुंझुनूं के पोटालिया हाल उदयपुर निवासी दीपाली के सम्पर्क में आया था।

Recommended Video

Model Gungun Upadhyay के जरिए मंत्री रामलाल जाट को Honey trap में फंसाने की साजिश | वनइंडिया हिंदी
नहाते हुए का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

नहाते हुए का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

आरोपियों ने फोटो शूट के नाम पर मॉडल गुनगुन उपाध्याय का नहाते हुए का वीडियो बना लिया था। उसके आधार पर वे मॉडल को राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट से नजदीकियां बढ़ाकर उसे हनी ट्रेप में फंसाने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे।

मॉडल को जनसुनवाई में भेजने की योजना

मॉडल को जनसुनवाई में भेजने की योजना

DSP भुवन भूषण यादव के अनुसार आरोपी अक्षत का इरादा था कि मॉडल को जनसुनवाई में भेजते। मंत्री से नजदीकी बनाकर उससे अपने काम निकलवाते। इसके पहले परिवाद लेकर दीवाली व एक अन्य युवती दोनों भीलवाड़ा के सर्किट हाउस भी गई थी। मंत्री वह काम अपने संबंधित नहीं होने की बोलकर उनको लौटा दिया था।

 आरोपी अक्षत चलाता है हनी ट्रेप गैंग

आरोपी अक्षत चलाता है हनी ट्रेप गैंग

पुलिस के अनुसार आरोपी अक्षत हनी ट्रेप गैंग चलाता है। वह पहले भी इस तरह के मामले में फंस चुका है। इस बार अक्षत की गैंग की योजना हनी ट्रेप में राजस्व मंत्री रामलाल जाट को फंसाने की थी।

छत से कूदने के बाद मॉडल जिंदा बच गई

छत से कूदने के बाद मॉडल जिंदा बच गई

उधर, शनिवार दोपहर को उदयपुर से लौटी मॉडल ने रात को जोधपुर में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित एक होटल की छत से कूदकर जान देने की कोशिश की थी। मॉडल जिंदा बच गई और उसका जोधपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है, मगर अब इस केस में नया मोड़ आ गया।

क्या बोले राजस्व मंत्री रामलाल जाट?

क्या बोले राजस्व मंत्री रामलाल जाट?

इस मामले में मीडिया से बातचीत में राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि उन्हें हनी ट्रेप की साजिश का पता ही मीडिया के जरिए चला है। मंत्री जाट बोले कि वे भीलवाड़ा सर्किट हाउस में सुबह जनसुनवाई करते हैं। आरोपी उनके पास आए भी होंगे तो उन्हें पता नहीं।

मंत्री प्रताप खाचरियावास क्या बोले?

मंत्री प्रताप खाचरियावास क्या बोले?

इधर, राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि राजवंशों की स्थापना के बाद से ही हनी ट्रैप के मामले और साजिशें चल रही हैं। पहले इस तरह से राजा मारे जाते थे। ये साजिशें राजनीति में होंगी, लेकिन मंत्री क्या कर सकते हैं? उन्हें कुछ पता नहीं था।

IAS ऊषा शर्मा : अलवर SDM से राजस्थान की मुख्य सचिव बनने तक का सफर, ज्वाइन करते ही क्या कहा?IAS ऊषा शर्मा : अलवर SDM से राजस्थान की मुख्य सचिव बनने तक का सफर, ज्वाइन करते ही क्या कहा?

Comments
English summary
Revenue Minister Ramlal Jat Honey Trap through Gungun Upadhyay model of Jodhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X