झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झारखंड सरकार देगी बड़ा तोहफा, करीब सात लाख शहरी आबादी को मिल सकेगा लाभ

Google Oneindia News

झारखंड शहरी विकास और आवास विभाग ने शहरों में अनधिकृत आवासीय इमारतों को नियमित करने के लिए एक ड्राफ्ट योजना तैयार की है, इससे राज्य के कम से कम सात लाख शहरियों को फायदा मिलने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक उन शहरी आवासों को नियमित करने की योजना है, जिनका निर्माण 31 दिसंबर, 2019 से पहले हुआ होगा। राज्य सरकार की इस पहल से अनधिकृत गैर-आवासीय इमारतों के मालिकों को भी बहुत बड़ी राहत मिलने की संभावना है। इस योजना को आसान और प्रभावी बनाने के लिए विभाग ने एक महीने तक लोगों से सुझाव और फीडबैक आमंत्रित किए हैं।

unauthorized-buildings-will-be-regularized-in-cities-almost-7-lakh-urban-population-will-be-benefite

रांची में ही थे करीब 40,000 अनधिकृत आवास
शहरी विकास विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहरी क्षेत्रों में अनधिकृत आवासीय इमारतों को नियमित करने के लिए 'Plan-2022'को मंजूरी दे दी है। इसके तहत लोगों को राहत देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।' पहले सरकार ने अर्बन एरियाज ऐक्ट, 2011 के तहत भी कुछ फीस निर्धारित करके ऐसी बिल्डिंगों को नियमित करने की पहल की थी। लेकिन, बाद में सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए उससे ज्यादा आसान व्यवस्था देने का फैसला किया है। रांची नगर निगम के पहले के एक सर्वे के मुताबिक प्रदेश की राजधानी में स्थित 1.96 लाख आवासों में से सिर्फ 40,000 घर अधिकृत थे।

करीब 7 लाख अनधिकृत निर्माणों का अनुमान
शहरी विकास विभाग के मोटे अनुमानों के अनुसार राज्य में अनधिकृत निर्माणों की संख्या 7 लाख के करीब होगी। लेकिन, पहले की व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। इसलिए राज्य सरकार ने महसूस किया कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर नए सिरे से पहल किए जाने की आवश्यकता है। जाहिर है कि सोरेन सरकार जिस दिशा में आगे बढ़ रही है, उससे प्रदेश में लाखों लोग लाभांवित होने जा रहे हैं।

इमारतों की ऊंचाई 15 मीटर तक होनी चाहिए
झारखंड सरकार की ओर से जो योजना तैयार की जा रही है, उसका अधिकार उसे झारखंड म्यूनिसिपल ऐक्ट 2011 के सेक्शन 590 (1) के साथ-साथ सेक्शन-434 के तहत मिला हुआ है। इस योजना के तहत 31 दिसंबर, 2019 से पहले बने आवासीय और गैर-आवासीय बिल्डिंगों को नियमित किया जाएगा। प्रस्तावित योजना के तहत बिल्डिंग की ऊंचाई 15 मीटर तक हो सकती है, लेकिन ढांचा सिर्फ ग्राउंड फ्लोर+3 मंजिल (G+3) होनी चाहिए।

मामूली शुल्क लेने का प्रस्ताव
आवासीय और गैर-आवासीय इमारतों के लिए अलग-अलग शुल्क प्रस्तावित किए गए हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में आवासीय भवनों को नियमित करने का शुल्क 50 रुपए प्रति वर्ग मीटर और गैर-आवासीय इमारतों के लिए 75 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखने का प्रस्ताव है। जबकि, नगर परिषद क्षेत्र में आवासीय इमारतों के लिए यह शुल्क 75 रुपए प्रति वर्ग मीटर और गैर-आवासीय भवनों के लिए यह शुल्क 100 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखा गया है।

इसी तरह नगर निगम, विकास प्राधिकार, आईएडीए, एनएसी, नगरपालिका क्षेत्र में अनधिकृत भवनों को नियमित किए जाने का शुल्क आवासीय के लिए 100 रुपए प्रति वर्ग मीटर और गैर-आवासीय के लिए 150 रुपए प्रति वर्ग मीटर होगा।(इनपुट-पीटीआई)

इसे भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: सूरत के हीरा कारीगर किसके साथ ? निकाय चुनावों में AAP ने बदला था समीकरणइसे भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: सूरत के हीरा कारीगर किसके साथ ? निकाय चुनावों में AAP ने बदला था समीकरण

Comments
English summary
Jharkhand government has approved the draft proposal to regularize unauthorized residential and non-residential buildings in urban areas. Lakhs of people of the state can get its benefit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X