PMLA कोर्ट ने झारखंड के सीएम के सहयोगी पंकज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज की
Jharkhand News: रांची की विशेष पीएमएलए अदालत ने शनिवार को अवैध पत्थर खनन के आरोपी पंकज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। सूत्रों ने कहा कि अदालत ने जमानत की अपील को इस आधार पर खारिज कर दिया कि उनके खिलाफ आरोप बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और उन्हें जमानत दी जाती है तो वो जांच से छेड़छाड़ कर सकते हैं।

बता दें पंकज मिश्रा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैंसूत्रों के अनुसार झारखंड पत्थर अवैध खनन मामले की जांच कर रही एजेंसी जल्द ही अदालत को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी कि कैसे न्यायिक हिरासत में पंकज मिश्रा ने जांच में हस्तक्षेप किया और रिम्स के पेइंग वार्ड से फोन कॉल किए।
इसके साथ ही एजेंसी यह पता लगाने के लिए रिम्स के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है कि प्राधिकरण के साथ रिम्स में पंकज मिश्रा से मिलने कौन गया था।
सूत्रों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सीसीटीवी फुटेज 5000 वीडियो क्लिप के रूप में है। ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या तथ्यों को छिपाने के लिए इन फुटेज से छेड़छाड़ की गई थी।
Gujarat polls: जानिए भाजपा, आप और कांग्रेस ने घोषणा पत्र में क्या किए हैं वादे