झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'आधार कार्ड पर भगवान गणेश का पता और जन्म तिथि', जानिए कहां बनाया गया गणपति का ये अनोखा पंडाल

Google Oneindia News

जमशेदपुर, 01 सितंबर: Ganesh Chaturthi 2022: यूं तो गणपति के आगमन का लोग साल भर इंतजार करते हैं। जैसे ही चतुर्थी आती है, वैसे ही भगवान गणेश जी को लोग नाचते-गाते बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ अपने-अपने घर लेकर आते हैं। लेकिन झारखंड के जमशेदपुर के साकची जो खबर सामने है वो कुछ हटकर है। दरअसल, यहां गणपति का पंडाल आधार कार्ड के रूम में बनाया गया है, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

आधार कार्ड पर भगवान गणेश का पता और जन्म तिथि

आधार कार्ड पर भगवान गणेश का पता और जन्म तिथि

भगवान गणेश के आधार कार्ड में उनकी तस्वीर के साथ-साथ आधार कार्ड नंबर भी लिखा हुआ है। पता के स्थान पर लिखा है, 'महादेव पुत्र श्री गणेश, कैलाश पर्वत, टॉप फ्लोर, मानसरोवर झील के पास टॉप फ्लोर, कैलाश पिनकोड- 000001'।

कार्ड स्कैन करने के बाद आती है भगवान गणेश की तस्वीर

कार्ड स्कैन करने के बाद आती है भगवान गणेश की तस्वीर

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस कार्ड की एक खास बात यह है कि इस कार्ड को स्कैन करने पर भगवान गणेश की तस्वीर सामने आती है। जिसे देखकर लोग उत्साहित होते हुए सेल्फी ले रहे हैं। वहीं, इस पंडाल के संयोजक सौरभ कुमार ने बताया कि वो एक कोलकाता गए थे।

लोगों को देना चाहते थे यह मैसेज

लोगों को देना चाहते थे यह मैसेज

पंडाल के संयोजक सौरभ कुमार ने बताया कि कोलकाता में तरह-तरह के पूजा पंडाल देखे थे। इसका संबंध आम आदमी के जीवन से था। पंडालों के जरिए संदेश देने की कोशिश की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने भगवान गणेश का आधार कार्ड बनवाया। इसके जरिए वह जनता को यह मैसेज देना चाहते हैं कि जिन्होंने अबतक आधार कार्ड नहीं बनवाया है वो जल्द से जल्द से इसे बना लें क्योंकि आधार कार्ड बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें:- 'नीतीश देश के बेस्ट और सीनियर नेता', KCR ने कहा, 'बीजेपी मुक्त भारत' के लिए विपक्ष को करेंगे एकजुटये भी पढ़ें:- 'नीतीश देश के बेस्ट और सीनियर नेता', KCR ने कहा, 'बीजेपी मुक्त भारत' के लिए विपक्ष को करेंगे एकजुट

English summary
Jharkhand News: A Ganesh Pandal in Jamshedpur has been made in the form of an Aadhar card
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X