जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 38 घायल
श्रीनगर, 08 जुलाई। जम्मू कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमे 2 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा उधमपुर के केया मोर्ह इलाके में हुई है। उधमपुर के चीफ मेडिकल अधिकारी डॉक्टर विजय बसनोत्रा ने बताया कि जब हमे इस घटना की जानकारी मिली तो हमने तुरंत एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा, 10 घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को उधमपुर जिले में बारातियों को लेकर एक बस जा रही थी इसी दौरान बस फिसलकर खाई में गिर गई और दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 54 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि रामनगर के छितरेड़ी गांव में यह बस हादसे का शिकार हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव के कार्य में मदद की। अधिकारियों ने बताया कि तकरीबन 20 महिलाएं और 18 बच्चे घायल हुए हैं। इन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान प्रेमनाथ (55), शम्मी कुमार (32) के रूप में हुई है।