जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कैसे हुई जम्मू-कश्मीर की TV एक्ट्रेस की हत्या, पिता ने बताई उस दिन की खौफनाक दास्तां

कैसे हुई जम्मू-कश्मीर की TV एक्ट्रेस की हत्या, पिता ने बताई उस दिन की खौफनाक दास्तां

Google Oneindia News

श्रीनगर, 27 मई: जम्मू-कश्मीर के चादूरा के हुशरू गांव की रहने वाली 35 वर्षीय स्थानीय टीवी कलाकार अंबरीन भट्ट की हत्या को लेकर उनके पिता ने कई बातें बताई हैं। जम्मू-कश्मीर की टीवी एक्ट्रेस अंबरीन भट्ट के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी को मारने वाले उनके ही साथी कलाकार (को-एक्टर, साथ में काम करने वाले) थे। अंबरीन भट्ट के पिता खजीर मोहम्मद भट ने कहा कि उनकी बेटी के साथी कलाकारों ने उनके अपने साथ एक शूटिंग करने के लिए फोर्स किया था, उसके मना करने के बाद, उन्होंने उसे गोलियां मारी। बुधवार (25 मई) को चादूरा के हुशरू गांव में अंबरीन भट्ट की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

'अंबरीन सो रही थी, जब दो लोग हमारे घर आए...'

'अंबरीन सो रही थी, जब दो लोग हमारे घर आए...'

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अंबरीन भट्ट के पिता खजीर मोहम्मद भट ने कहा, ''अंबरीन सो रही थी जब दो लोग हमारे घर आए। उसका भतीजा बाहर खड़ा था। एक युवक ने उससे पूछा कि आंटी (अंबरीन) कहां हैं। उसने कहा कि वह अंदर सो रही है। उन्होंने उसे फोन करने के लिए कहा...।''

'अंबरीन के साथ शूटिंग करने के लिए कर रहा था जिद...'

'अंबरीन के साथ शूटिंग करने के लिए कर रहा था जिद...'

अंबरीन भट्ट के पिता खजीर मोहम्मद भट ने आगे कहा, ''जब अंबरीन बाहर आई, तो उस आदमी ने उसे बडगाम में अपनी शूटिंग में शामिल होने के लिए कहा, अंबरीन नहीं मानी तो वह जिद करने लगे। उनके बार-बार जिद करने पर भी अंबरीन ने उन्हें मना कर दिया। बात कर ही रहे थे कि एक अन्य युवक ने पिस्टल निकाल कर तीन गोलियां चलाईं। दो गोलियां अंबरीन को लगी और तीसरी बच्चे को लगी।'' अंबरीन भट्ट के पिता खजीर मोहम्मद भट ने अपने 11 वर्षीय भतीजे फरहान जुबैर का जिक्र करते हुए कहा, जो उसके पास खड़ा था।

अस्पताल में हुई अंबरीन की मौत

अस्पताल में हुई अंबरीन की मौत

श्रीनगर संयुक्त अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मियां सुहैल ने कहा, ''अंबरीन गंभीर रूप से घायल हो गई थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई, फरहान को उसके हाथ में एक गोली लगी। गुरुवार (26 मई) को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फरहान (11 वर्षीय भतीजा) को एक नरम ऊतक बंदूक की चोट थी। हड्डी में फ्रैक्चर नहीं था। हमने उसके घाव को साफ किया और उसे छुट्टी दे दी।''

ये भी पढ़ें- Video: जब यासिन मलिक ने बताया था आखिर क्यों नहीं बोलते पाकिस्तान के खिलाफ, बंदूक मूवमेंट पर कही थी ये बातये भी पढ़ें- Video: जब यासिन मलिक ने बताया था आखिर क्यों नहीं बोलते पाकिस्तान के खिलाफ, बंदूक मूवमेंट पर कही थी ये बात

'अंबरीन मेरी बेटी नहीं...बेटा था...'

'अंबरीन मेरी बेटी नहीं...बेटा था...'

अंबरीन भट्ट के पिता खजीर मोहम्मद भट ने कहा कि उनकी बेटी उनके लिए बेटे की तरह थी। खजीर मोहम्मद भट ने कहा, ''मेरा कोई बेटा नहीं है। अंबरीन मेरे लिए एक बेटा थी। वो घर में अकेले कमाने वाली थी।'' उन्होंने कहा, "वह परिवार के लिए एक रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा थी।''

जानें कौन थी कश्मीरी एक्ट्रेस अंबरीन भट

जानें कौन थी कश्मीरी एक्ट्रेस अंबरीन भट

हुशरू गांव की रहने वाली अंबरीन भट ने स्थानीय टेलीविजन के लिए एक कलाकार के रूप में काम किया था। वह गाती भी थीं और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय थीं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उन्हें एक वीडियोमेकर के रूप में पहचानता है, जो मनोरंजन और गायन में शामिल थीं। अंबरीन भट की हत्या के बाद उनकी तस्वीरें और पुराने वीडिटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

Comments
English summary
Jammu Kashmir TV artiste Ambreen Bhat Father tell how they fellow artistes come and shoot her daughter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X