जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : पुलिस को देख जुआरियों ने तालाब में लगाई छलांग, बचाने के लिए थानेदार ने लगाई जान की बाजी

Google Oneindia News

टोंक, 20 सितम्बर। राजस्थान के टोंक जिले के सांस गांव में पुलिस की गिरफ्त से बचकर भागना दो जुआरियों को उस वक्त भारी पड़ गया जब उन्होंने तालाब में ही छलांग लगा दी। पानी में दौड़ने की कोशिश तो बहुत की लेकिन थोड़ी देर बाद सांसों ने साथ छोड़ना शुरू कर दिया।

Recommended Video

VIDEO : पुलिस को देख जुआरियों ने तालाब में लगाई छलांग, बचाने के लिए थानेदार ने लगाई जान की बाजी
वर्दी उतारी और दिलेरी दिखाते हुए तालाब में छलांग लगाई

वर्दी उतारी और दिलेरी दिखाते हुए तालाब में छलांग लगाई

जुआरियों ने जान बचाने के लिए थानेदार ने भी अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। थानेदार ने माजरा भांपते हुए जरा भी देर नहीं लगाई, वर्दी उतारी और दिलेरी दिखाते हुए तालाब में छलांग लगाकर दोनों को सकुशल बाहर निकालकर थाने लेकर आए।

जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापामारी की थी

जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापामारी की थी

दरअसल, टोंक जिले के पचेवर पुलिस थाना क्षेत्र के सांस गांव में शनिवार शाम को जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापामारी की थी। पुलिस की जीप को देख कर जुआ खेल रहे दो युवक पुलिस बचने के लिए पास के तालाब में कूद गए। तालाब की पाल पर खड़े थानाधिकारी जुआरियों बाहर निकलने को कह रहे थे। इसी दौरान दोनों युवकों की सांस फूलने लगी। तालाब किनारे खड़े थानेदार साहब की भी एक बार तो सांसें फूली, लेकिन थानेदार नरेंद्र सिंह ने बिना देरी किए दिलेरी दिखाते हुए तालाब में छलांग लगा कर दोनों को बाहर निकाल कर दोनों की जान बचाई।

 तीन-चार युवक समूह के रूप में बैठे थे

तीन-चार युवक समूह के रूप में बैठे थे

सांस गांव में तालाब के पास तीन-चार युवक समूह के रूप में बैठे थे। पुलिस की गश्ती जीप को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन इनमें से दो युवक सांस निवासी राकेश (22) और विश्राम गुर्जर (30) ने पुलिस से बचने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। करीब पांच- सात मिनट में दोनों की सांस फूलने लगी।

900 रुपए बरामद किए

900 रुपए बरामद किए

फिर से बचाने के लिए आवाज लगाई। इस पर तालाब की पाल पर खड़े थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने तालाब में छलांग लगा कर उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला। बाद में दोनों को पचेवर अस्पताल ले आए और उनका इलाज करवाया। बाद में पुलिस दोनों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके पास से 900 रुपए बरामद किए।

DSP-कांस्टेबल वीडियो कांड : MLA बेनीवाल के गंभीर आरोप- 'पुलिस अफसरों को बचाने में लगा CMO'DSP-कांस्टेबल वीडियो कांड : MLA बेनीवाल के गंभीर आरोप- 'पुलिस अफसरों को बचाने में लगा CMO'

{document1}

Comments
English summary
Seeing the police, the SHO put his life to save the gamblers who jumped into the pond
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X