जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rupali Nagar : कौन हैं 23 लाख के गहने व BMW कार वाली इंजीनियर रूपाली नागर जो लड़ रहीं पंचायत चुनाव?

Google Oneindia News

जयपुर, 18 अगस्त। राजस्थान के 6 जिले जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर एवं सिरोही में पंचायत चुनाव 2021 हो रहे हैं। यहां तीन चरणों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुने जाने हैं। नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। 26 अगस्त से मतदान का प्रथम चरण शुरू होगा। 4 सितम्बर को वोट गिने जाएंगे।

जीत के लिए जोर लगा रहे प्रत्याशी

जीत के लिए जोर लगा रहे प्रत्याशी

राजस्थान के छहों जिलों में उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर रखा है। जीत के लिए एड़ी-चोटी तक का जोर लगाया जा रहा है। प्रत्याशियों की सम्पत्ति और राजनीतिक पृष्ठभूमि भी मतदाताओं में चर्चा का विषय बनी हुई है।

इंजीनियर रूपाली नागर भी मैदान में

इंजीनियर रूपाली नागर भी मैदान में

इस बीच रूपाली नागर नाम की प्रत्याशी सुर्खियों में हैं। ये करोड़पति प्रत्याशी हैं। बीएमडब्ल्य गाड़ी की मा​लकिन भी हैं। जयपुर जिले की मोजमाबाद पंचायत समिति के वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सदस्य पद की उम्मीदवार रूपाली नागर पेशे से इंजीनियर हैं। पहली बार चुनाव लड़ रही हैं।

रूपाली नागर का इंटरव्यू

रूपाली नागर का इंटरव्यू

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में रूपाली नागर ने अपने मायके व ससुराल की राजनीतिक पृष्ठभूमि और पंचायत चुनाव 2021 को लेकन अपने विजन के बारे में बताया। राजनीति में आकर महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करने की इच्छुक रूपाली का मानना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और अगर वे जीतती हैं तो सरकार में कड़ी से कड़ी जुड़ने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।

कौन हैं रूपाली नागर?

बता दें कि रूपाली नागर अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। ये राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री व जयपुर जिले की दूदू विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबूलाल नागर की पुत्रवधू हैं। इनको मोजमाबाद पंचायत समिति के प्रधान के दावेदार के तौर पर भी देखा जा रहा है।

 दादा तीन बार रहे विधायक

दादा तीन बार रहे विधायक

रूपाली नागर राजस्थान के सीकर जिले की बेटी हैं। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड के गांव नाथूसर गांव के सोशल वर्कर संत प्रकाश के घर 5 अप्रेल 1986 को रूपाली का जन्म हुआ। इनके दादा मालाराम गंगवाल दिल्ली के मादीपुर से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

 शादी के तोहफे में मिली थी BMW कार

शादी के तोहफे में मिली थी BMW कार

रूपाली नागर ने इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की है। इनकी शादी इंजीनियर विकास नागर से दिसम्बर 2019 में हुई थी। 11 माह की एक बेटी मिषिता है। रूपाली को बीएमडब्ल्यू कार शादी के तोहफे में पिता ने भेंट की थी।

रूपाली नागर के पति भी लड़ रहे चुनाव

रूपाली नागर के पति भी लड़ रहे चुनाव

यह इत्तेफाक है कि इस बार पति-पत्नी एक साथ चुनाव मैदान में हैं। विकास नागर भी पंचायत चुनाव 2021 में पहली बार भाग्य आजमा रहे हैं। विकास नागर ​जयपुर जिला परिषद के वार्ड संख्या 12 से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। अपने चुनाव शपथ पत्र में विकास नागर ने खुद के पास कुल 3 करोड़ की संपत्ति बताई है।

 रूपाली नागर की संपत्ति

रूपाली नागर की संपत्ति

चुनाव शपथ पत्र में रूपाली नागर ने उल्लेख किया है कि उसके पास 85 हजार रुपए नकदी, बैंक खाते में 78 हजार रुपए और 54 हजार रुपए की पॉलिसी हैं। इनके अलावा 23.25 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व एक BMW कार है।

 पंचायत चुनाव 2021 का कार्यक्रम

पंचायत चुनाव 2021 का कार्यक्रम

सुबह साढ़े 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान

26 अगस्त -प्रथम चरण का मतदान
29 अगस्त -दूसरा चरण का मतदान
एक सितंबर -तीसरे चरण मतदान
4 सितम्बर-जिला मुख्यालयों पर सुबह नौ बजे से मतगणना
6 सितम्बर - जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव
7 सितम्बर -उप जिला प्रमुव व उप प्रधान का चुनाव

कौन हैं IPS मनीष अग्रवाल व IAS इंद्रसिंह राव जिनका लॉकडाउन जेल में बीता? अब आए बाहरकौन हैं IPS मनीष अग्रवाल व IAS इंद्रसिंह राव जिनका लॉकडाउन जेल में बीता? अब आए बाहर

Comments
English summary
Rupali Nagar owner of 23 lakh jewelry and BMW Car is contesting Rajasthan Panchayat elections 2021
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X