राजस्थान : गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मिलने क्यों पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया?
जयपुर। राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात की है। बता दें कि पूनिया ने गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से उनके जयपुर में स्थित वैशाली नगर स्थित निवास पर पहुंचकर मुलाकात की है। इस मुलाकात की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।

साथ ही बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से उनकी कुशलक्षेम पूछने गए थे। बता दें कि गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को कुछ समय पहले बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं।
Rajasthan Weather : राजस्थान में धूलभरी आंधी, ओले व बारिश, झुंझुनूं में बिजली गिरने से युवक की मौत