जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

G Club Firing Jaipur: 5 Cr. नहीं देने पर लॉरेंस के गुर्गों ने जी क्‍लब पर की फायरिंग, लिखा-सबका नंबर आएगा

राजस्‍थान की राजधानी जयपुर के जी क्‍लब होटल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है, जिसकी जिम्‍मेदारी लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के रितिक बॉक्‍सर व अनमोल बिश्‍नोई ने ली है। वारदात को 5 करोड़ की फिरौती के लिए अंजाम दिया गया है।

Google Oneindia News
Ritik Boxer firing at G Club Hotel in Jaipur

G Club Firing Jaipur Rajasthan By Lawrence Gang : राजस्‍थान में लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का आतंक कम नहीं हुआ है। लॉरेंस के गुर्गे न केवल खुलेआम गोलियां चला रहे हैं बल्कि राजस्‍थान पुलिस को भी खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में जी क्‍लब होटल के बाहर सामने आया है। जयपुर में टोंक रोड पर जवाहर सर्किल इलाके में स्थित जी क्‍लब पर शनिवार आधी रात को लॉरेंस बिश्‍नोर्ग गैंग के गुर्गों ने 16 राउंड गोलियां चलाईं। गोली लगने के होटल के दरवाजे से पर लगे शीशे टूट गए। कोई व्‍यक्ति हताहत नहीं हुआ। (वीडियो नीचे)

ये सिर्फ समाचार था, नहीं दिए तो जान से मार देंगे...

ये सिर्फ समाचार था, नहीं दिए तो जान से मार देंगे...

जी क्‍लब जयपुर के बाहर वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने कागज का एक टुकड़ा फेंका, जिस पर लिखा था कि 'ये सिर्फ समाचार था, नहीं दिए तो जान से मार देंगे। रितिक बॉक्‍सर अनमोल बिश्‍नोई (लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग) ' आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पूरी वारदात की जिम्‍मेदारी देते हुए भी पोस्‍ट डाली। पोस्‍ट में लिखा कि 'राम-राम जयपुर के जी क्‍लब पर जो फायरिंग हुई है... मैंने रितिक बॉक्‍सर, अनमोल बिश्‍नोई ने करवाई है। याद रहे सबका नंबर आएगा'

 जी क्‍लब जयपुर के मालिक ने दी रिपोर्ट

जी क्‍लब जयपुर के मालिक ने दी रिपोर्ट

जी क्‍लब जयपुर के मालिक फ्रंटियर कॉलोनी आदर्श नगर निवासी अक्षय गुरनानी ने रविवार सुबह पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि आठ जनवरी 2023 को उसके पास बार-बार इंटरनेट से रोहित गोदारा बीकानेर के नाम से कॉल आ रहा था। कॉल करने वाले ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। उसके बाद गरनानी ने फोन उठाना बंद कर दिया तो वॉयस मैसेज आया कि कॉल नहीं उठाया तो आवाज गायब हो जाएगी। इस बार कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्‍नोई बताया।

अक्षय गुरनानी को लॉरेंस बिश्‍नोई ने भी धमकाया!

अक्षय गुरनानी को लॉरेंस बिश्‍नोई ने भी धमकाया!

कॉल पर कथित लॉरेंस बिश्‍नोई ने अक्षय गुरनानी को धमकी देते हुए कहा कि 'तेरे को रोहित गोदारा का मैसेज मिल गया होगा। रोहित की डिमांड पूरी कर देना। नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। ' गुरनानी ने इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया और शनिवार रात करीब 12 बजे होटल के बाहर गोलियां चल गईं। जी क्‍लब के बाहर फायरिंग करने वालों को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस ने सीएसटी, डीएसटी के अलावा अन्‍य थानों से 150 पुलिसकर्मियों की करीब 20 टीमें लगाई है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। इसकी पुष्टि एडिशन कमिशनर अजयपाल लांबा ने की है।

सिक्‍योरिटी गार्ड राम सिंह ने बताई आखों देखी

जी क्‍लब के सिक्‍योरिटी गार्ड राम सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैं अपने साथी अनुज के साथ कार पार्किंग करके क्‍लब की ओर लौट रहा था। तभी उसने दरवाजे पर दो संदिग्‍ध लोगों को देखा भी। दोनों संदिग्‍ध कारों की ओट लेकर क्‍लब पर फायरिंग कर रहे थे। उस वक्‍त क्‍लब में सौ से ज्‍यादा लोग थे। शोर भी था। संदिग्‍ध को फायरिंग करने से टोका था उन्‍होंने रामसिंह व अनुज की ओर हथियार तान दिए। दोनों ने कार की ओट लेकर जान बचाई। फिर बदमाश वहां से भाग गए।

Ajmer Sharif Urs 2023: अजमेर दरगाह उर्स में रात को भिड़े बरेलवी-खादिम, देखें भगदड़ का VIDEOAjmer Sharif Urs 2023: अजमेर दरगाह उर्स में रात को भिड़े बरेलवी-खादिम, देखें भगदड़ का VIDEO

Comments
English summary
Hrithik boxer Anmol Bishnoi of Lawrence Gang took responsibility of
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X