जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: भीलवाड़ा में गंभीर हालात, डॉक्टर्स-नर्स भी कोरोना की चपेट में, अब तक 17 पॉजिटिव केस

By दिलशाद खान
Google Oneindia News

भीलवाड़ा। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया में सबसे ज्यादा कहर इटली पर बरपाया है। वहां 54 हजार 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और छह हजार 6820 लोग मारे जा चुके हैं। बात अगर भारत की करें तो यहां पर 25 मार्च तक 600 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। भारत के राजस्थान प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 36 तक पहुंच गया है। अकेले भीलवाड़ा में कोरोना के 17 सामने आ चुके हैं, जो अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा है।

नौ संदिग्ध की रिपोर्ट आनी शेष

नौ संदिग्ध की रिपोर्ट आनी शेष

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि 17 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है। अब तक 357 सेम्पल भेजे गए हैं, जिनमें से 331 नेगेटिव व 17 पाॅजिटीव आने के बाद 9 की रिपोर्ट आना बाकी है। एमजी हाॅस्पीटल में 40 संदिग्ध भर्ती है। भीलवाड़ा में पिछले छह दिन से कर्फ्यू है।

 88 हजार घरों में सर्वे

88 हजार घरों में सर्वे

जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट के अनुसार अब तक भीलवाड़ा शहर में 1337 टीमों द्वारा 88275 घरों का सर्वे कर 452528 सदस्यों का सर्वे किया गया है, जिसमें से 2925 आईएलआई के रोगी चिन्हित कर गाइडलाइन अनुसार समझाइश कर होम आइसोलेशन किया गया। एमजीएच आइसोलेशन वार्ड में 2 नए मरीज भर्ती हुए तथा कुल 40 मरीज अब तक भर्ती हैं। मरीजों के परिवार जन व कॉन्टेक्ट्स की स्क्रीनिंग एवं टीम द्वारा 127 घरों पर हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का छिड़काव किया गया है।

 7541 स्क्रीनिंग, आई एल आई के 136 मरीजों का उपचार

7541 स्क्रीनिंग, आई एल आई के 136 मरीजों का उपचार

आइसोलेशन वार्ड, क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं सार्वजनिक क्षेत्रों पर भी किया गया। चिकित्सालय में ओपीडी स्क्रीनिंग अंतर्गत 7541 स्क्रीनिंग की गई, जिनमें आई एल आई के 136 मरीजों का उपचार किया गया। आरआर टीम भीलवाड़ा एवं उदयपुर द्वारा 13 कांटेक्ट/संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। मंगलवार को 55 सैंपल लिए गए, जिनमें से 47 ओपीडी एवं 8 आईपीडी मिलाकर अब तक 341 सैंपल लिए गए तथा सैंपल कलेक्शन 24 घंटे जारी हैं। जिले में कुल 149 संदिग्ध क्वाॅरेंटाईन में भर्ती किए गए हैं। रमा विहार में 29, पटेल नगर क्वॉरेंटाइन में 35, सांगानेर क्वॉरेंटाइन में 23 तथा आटून छात्रावास क्वॉरेंटाइन में 62 लोगो को भर्ती किया गया है।

 बागड़ अस्पताल स्टाफ भी पॉजिटिव

बागड़ अस्पताल स्टाफ भी पॉजिटिव

आपकों बता दें कि कोरोना वायरस की तीसरी स्टेज भीलवाड़ा में सबसे पहले आई हैं। 25 मार्च तक 17 केस पॉजीटिव मिल चुके हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में बांगड़ हाॅस्पीटल की दो स्टाफ व एक अन्य मरीज के पाॅजीटिव आने के बाद आकंड़ा 17 पहुंचा चुका है। पूरा जिला सील किया हुआ है। लोगों से घरों में रहने को अपील की जा रही है।

 क्यों बढ़े भीलवाड़ा में कोरोना मरीज, पता नहीं चला

क्यों बढ़े भीलवाड़ा में कोरोना मरीज, पता नहीं चला

भीलवाड़ा में कोरोना कैसे आया, यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने सभी होटल, धर्मशाला अधिग्रहित कर दो हजार बैड की व्यवस्था कर रखी है। तेजी से बढती संदिग्धों की संख्यों को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है और आमजन से जिला कलेक्टर भटट् व एसपी हरेन्द्र कुमार महावर ने सहयोग की अपील की।

 कोरोना मरीज का घर सील

कोरोना मरीज का घर सील

शाम को सब्जी मण्डी इलाके में स्थित पाॅजिटिव मरीज के घर को आईसोलेट करते हुए नोटिस लगा कर सील कर दिया गया। परिवार जनों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। पाॅजिटिव मरीज के आवास के निकट पुलिस ने बैरिकेटिंग करते हुए किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।

कोरोना पॉजिटिव इंजीनियर युवती की कहानी-बताया कैसे चाहकर भी खुद को नहीं बचा पाईकोरोना पॉजिटिव इंजीनियर युवती की कहानी-बताया कैसे चाहकर भी खुद को नहीं बचा पाई

Comments
English summary
Bhilwara becomes 'Italy' of Rajasthan in Coronavirus positive cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X