जगदलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जो लोग नारायणपुर के रहस्य को नहीं सुलझा सके, उन्होंने उसे अबुझमाड़ कह दिया:सीएम भूपेश बघेल

Google Oneindia News

रायपुर, 08 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आदिवासियों के विरोध प्रदर्शनो के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर और नारायणपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दोनों ही जिलों में कई विकासकार्यों की सौगात दी। उन्होंने नारायणपुर के घनघोर जंगलो में बसे अबूझमाड़ का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग नारायणपुर क्षेत्र की कुदरती और सांस्कृतिक सुंदरता के रहस्य को नहीं सुलझा सके, उन्होंने इस इलाके को अबुझमाड़ कह दिया। वास्तविक में अबुझमाड़ एक अलौकिक संसार है, जिसकी तुलना इस दुनिया में कहीं नहीं हो सकती।

bhupesh bastar

सीएम भूपेश ने शुक्रवार को नारायणपुर में करीब 128 करोड़ रुपए के नये विकास कार्यों का आगाज़ किया ,वहीं इस कार्यक्रम में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नारायणपुर के साथ यह विडंबना रही कि इसे एक तरफ सौंदर्य का वरदान मिला है , तो वहीं दूसरी ओर लोग पिछड़ेपन का अभिशाप भी झेल रहे हैं। अबुझमाड़ की तरह जटिल और दुर्गम क्षेत्र का विकास एक चुनौती है, लेकिन चुनौती हमने स्वीकार की है। हमने अबुझमाड़ में विकास के नये दरवाजे खोले हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नारायणपुर की तरफ से अबुझमाड़ की कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ इसके दूसरे हिस्से पर दंतेवाड़ा जिले के साथ भी इसे जोड़ा कर दिया गया है। इंद्रावती नदी पर छिंदनार पुल बन जाने से दूसरे छोर से भी शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी बुनियादी सुविधाएं अबुझमाड़ के भीतरी गांवों तक पहुंचने लगी हैं। आजादी के इतने वर्षों बाद भी अबुझमाड़ के गांवों का राजस्व सर्वेक्षण नहीं हो सका था, जो वहां के लोगों के विकास में बहुत बड़ी बाधा थी। छत्तीसगढ़ सरकार चुनौतीपूर्ण काम को भी पूरा कर रही है। ओरछा विकासखंड के 09 और नारायणपुर विकासखंड के सभी गांवों का शुरुआती सर्वेक्षण पूरा करके किसानों को मसाहती खसरा पुस्तिकाएं बांटी की जा रही हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने इस कार्यक्रम में भी अबुझमाड़ के 500 किसानों को मसाहती खसरा पुस्तिकाएं भी वितरित की।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर में छिंदनार पुल के बनाये जाने का जिक्र किया और उसके फायदे इसलिए गिनाये है क्योंकि माओवादी और ग्रामीणों का एक वर्ग इस इलाके में विकास कार्यों, पुल ,पुलिया निर्माण और पुलिस कैम्प की स्थापना का विरोध करता है। एक बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती नदी पर बंगोली में भी फुंडरी पुल बनाया जा रहा है ,लेकिन स्थानीय ग्रामीण इस पुल के विरोध में अपनी आवाज़ तेज कर रहे हैं। आदिवासी ग्रामीणों का मानना है कि अगर नदी पर पुल बन गया,तो मिलिट्री फोर्स उनके गांव में घुसकर उन्हें परेशान करेगी और फर्जी नक्सल मामले बनाकर एनकाउंटर में ग्रामीणों को मारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें पॉजिटिव न्यूज़: छत्तीसगढ़ का कोंडागांव अति नक्सल प्रभावित श्रेणी से बाहर !

नारायणपुर में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं

(01) नारायणपुर परिसर मैदान में आउटडोर खेल गतिविधियों हेतु सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण हेतु राशि 257.00 लाख रू. की स्वीकृति।

(02) नारायणपुर बंगलापारा में सर्वसुविधायुक्त फुटबाल स्टेडियम हेतु निर्माण राशि 35.00 लाख रू. की स्वीकृति।

(03) जिले में 100 घोटुल निर्माण / उन्नयन कार्य हेतु राशि 10 करोड़ रू. की स्वीकृति । छोटेडोंगर में नवीन शासकीय महाविद्यालय स्थापना की स्वीकृति।

(04)छोटेडोंगर में 18गढ़ हल्बा समाज भवन के निर्माण हेतु राशि 50.00 लाख की स्वीकृति ।

(05)कोहकामेटा में सर्व समाज हेतु सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु राशि 50.00 लाख की स्वीकृति ।

(06)सोनपुर शासकीय माध्यमिक शाला के हाई स्कूल में उन्नयन की स्वीकृति ।

(07)ओरछा में पेयजल सुविधा के विस्तार हेतु वॉटर हेड टैंक निर्माण की स्वीकृति हेतु राशि 50.00 लाख रू.

(08) ओरछा विकासखण्ड मुख्यालय में सर्व सुविधायुक्त मिनी स्टेडियम का निर्माण हेतु राशि 45.00 लाख रू. की स्वीकृति।

(09) शासकीय जिला अस्पताल नारायणपुर का नाम स्व. श्री बद्रीनाथ बघेल, पूर्व विधायक नारायणपुर के नाम से घोषित करने की स्वीकृति ।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पीएम मोदी से मुलाकात,बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए मांगा विशेष पैकेज

कांकेर जिले की गई घोषणाएं

(01) कोयलीबेड़ा को तहसील का दर्जा दिया जायेगा और वहां जिला सहकारी बैंक की स्थापना की जायेगी।

(02) अंतागढ़ विकासखण्ड के गांवों में 10 गोटुल और 10 देवगुड़ी निर्माण की घोषणा।

(03)अंतागढ़ और पखांजूर के काॅलेजों में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू की जायेंगी।

(04) कोयलीबेड़ा में बालक छात्रावास, नागरबेड़ा में प्री-मेट्रिक छात्रावास और आमाकड़ा में बालक आश्रम शुरू किया जायेगा।

(05) कलेपरस हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।

Comments
English summary
Those who could not solve the mystery of Narayanpur called it Abujhmaad: CM Bhupesh Baghel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X