जगदलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया CRPF कैम्प पर हमला, 3 जवान घायल

Naxalites attack CRPF camp in Chhattisgarh, 3 jawans injured

Google Oneindia News

जगदलपुर, 21 मार्च। छत्तीसगढ़ में माओवादियों का मुख्यालय कहे जाने वाले घोर नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में एक बार फिर नक्सलियों में आतंक मचाया है। सुकमा जिले में माओवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलयानि CRPF के कैम्प में हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसे हाल ही में तैयार किया गया था। नक्सलियों की तरफ से की गई गोलाबारी में CRPF के 03 जवान घायल हो गए हैं।

naxal

बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के लगे सीआरपीएफ के एलमागुंडा कैम्प पर नक्सलियों के एक दल ने सोमवार सुबह लगभग 6 बजे के आसपास गोलीबारी शुरू कर दी थी ,जिसमे 03 जवान घायल हो गए हैं ,जिनकी हालत अभी स्थिर है। हालाकि यह नक्सलियो का जवानो ने भी डटकर मुकाबला करते हुए उनकी गोलाबारी का मुहतोड़ जवाब दिया,जिसके बाद नक्सली वापस जंगलो की तरफ भाग गए।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ का किसान पुत्र बनेगा पंजाब से राज्यसभा सांसद ,जानिए संजय पाठक का बैकग्राउंड !

मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में CRPF के आरक्षक बसप्पा।,ललित बाघ घायल और हवलदार हेमन्त चौधरी, घायल हो गए हैं ,जिनका इलाज किया जा रहा है। क्योंकि नक्सली वारदात को अंजाम देने के तत्काल बाद वहां से भाग गए। लिहाजा नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि एलमागुंडा शिविर को कुछ दिनों पहले ही स्थापित किया गया है। यह कैम्प सुकमा के चिंतागुफा थाने से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है। इस कैम्प के 6 किलोमीटर की दूरी पर घोर नक्सल प्रभावित गांव मीनपा में भी सीआरपीएफ का शिविर है।

यह जानना भी जरुरी है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में अलग -अलग स्थानों पर पुलिस और सुरक्षबलों के कैम्प स्थापित किये जा रहे हैं,जिनका स्थानीय स्तर पर माओवादी और ग्रामीण खुलकर विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें जानिए छत्तीसगढ़ की बस्तर बियर के बारे में ,जिसका पेड़ बेटी को दिया जाता है दहेज में !

पहले भी हो चुका हैं हमला

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले को नक्सलियों का मुख्यालय माना जाता है,लेकिन लगातार इस इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर तैनात सुरक्षाबल और पुलिस फ़ोर्स के नए कैम्प स्थापित किये जा रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ही सुकमा के एलमागुंडा और कोटकपल्ली में नए कैंप बनाये गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब माओवादियों के लड़ाके आये दिन इन कैम्पो तक पहुंचकर बाहर से फायरिंग कर रहे हैं। नक्सली लड़ाके सुरक्षाबल के जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद वापस जंगलों में भाग जाते हैं।

सम्बंधित खबर नक्सलियों का TCOC अभियान शुरू, जानिए क्यों है यह समय फोर्स के लिए खतरे की घंटी?

इधर सिलगेर और बचेली के बाद दंतेवाड़ा में भी ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों के शिविर का विरोध शुरू कर दिया है। पोटाली गांव के ग्रामीणों ने नहाड़ी में आर्म्स फोर्स कैंप स्थापित किये जाने के निर्णय का विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अस्पताल ,स्कूल और सड़क का निर्माण का वह विरोध नहीं करते है,लेकिन उनको अपने गांव के पास पुलिस कैंप नहीं चाहिए।

नक्सलियों ने की कांकेर में नगर सैनिक की हत्या

इधर शाम होते -होते नक्सलियों के काली करतूत से जुड़ी एक और घटना सामने आई है। सोमवार करीब शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ के ही कांकेर जिले में नक्सलियों ग्राम गुमझीर में भरे बाजार के बीच एक नगर सैनिक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है । मृतक जवान संजय कुंजाम कांकेर मुख्यालय में पोस्टेड था। नगर सेना में कार्यरत सैनिक कांकेर से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम गुमझीर के सालाना मेले में मुर्गा बाजार देखने गया हुआ था। घटना से गांव में खौफ व्याप्त है।

Comments
English summary
Naxalites attack CRPF camp in Chhattisgarh, 3 jawans injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X