जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UPSC Result 2022: लाखों की सैलरी ठुकराकर जबलपुर की सृष्टि ने क्रेक किया एग्जाम, अब घर में बरस रही खुशियां

UPSC 2022 के नतीजे आ गए। मध्य प्रदेश के जबलपुर की सृष्टि जैन ने 165वीं रैंक हासिल की है। इस आर्टिकल में जानिए कि मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों की सैलरी छोड़ सृष्टि ने कैसे क्रेक किया एग्जाम।

Google Oneindia News
UPSC Result 2022 Srishti jain of Jabalpur

UPSC Result 2022: लाखों की सैलरी का मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब आया लेकिन इंग्लिश मीडियम से पढ़ी सृष्टि का ख्वाब था कि सिविल सर्विसेस में जाऊं। इतनी धड़कन कभी नहीं बढ़ी जितनी नतीजे की घड़ी करीब आने पर हुआ। अब ख्वाहिश है कि इस देश के लिए समर्पित हो सकूं।

यह कहना है एमपी जबलपुर की लाड़ली सृष्टि जैन का। कल तक सपनों में झांकती बुलंदी आज दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई। यूपीएससी में सृष्टि ने 165वीं रैंक हासिल की। जैसे ही रिजल्ट देखा खुशी के आंसू छलकने लगे। क्योकि कामयाबी ने ही कुछ इस तरह दस्तक दी थी।

सृष्टि बताती है बीई गोल्ड मेडलिस्ट है। जबलपुर के क्राइस्ट चर्च स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद इंदौर के देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय से बीई किया। सृष्टि के दिल में हमेशा एक बात खटकती रहती है कि खुद, दूसरों के लिए कितनी वैल्युवल साबित हो सकूं। इसलिए यूपीएससी चुना।

UPSC Result 2022 Srishti jain of Jabalpur

पिता का जबलपुर में रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस है। भाऊ के नाम से चर्चित सुजीत जैन आज अपनी बेटी की कामयाबी से बेहद खुश हैं। उनकी दो बेटियों में सृष्टि बड़ी है और दृष्टि छोटी। सुजीत के चार भाई और है। सभी का अपना व्यवसाय है। परिवार से आज तक कोई भी सिविल सर्विस में नहीं पहुंचा।

पूरी फैमली को सृष्टि पर भरोसा था कि वह एक दिन नाम रोशन जरुर करेगी। पिता संतोष बताते है कि एक मल्टी नेशनल कंपनी में भी सृष्टि का सिलेक्शन हो गया था। 17 लाख रुपये के पॅकेज का ऑफर था। लेकिन सृष्टि अपने वतन में ही रहकर देश की सेवा करना चाहती थी।

यूपीएससी की तैयारी सृष्टि ने एक मिशन के रूप में की। यह जानते हुए कि टफ एग्जाम में कॉम्पटीशन चेज करना आसान नहीं। लेकिन पॉजिटिव नेचर रखते हुए पढ़ाई के लिए उसने अपने माता-पिता से जो फरमाइश की, वह समय से पहले मिली। अपनी पूरी एनर्जी सिर्फ और सिर्फ अपन लक्ष्य हासिल करने लगाई। जिसकी बदौलत आज वह परिवार के लिए आसमान से खुशियों के तारे तोड़ लाई।

ये भी पढ़े-UPSC Toppers 2023: MP की भूमि श्रीवास्तव ने रेयर सब्जेक्ट जूलॉजी लेकर बगैर कोचिंग पाई 304 वीं रैंकये भी पढ़े-UPSC Toppers 2023: MP की भूमि श्रीवास्तव ने रेयर सब्जेक्ट जूलॉजी लेकर बगैर कोचिंग पाई 304 वीं रैंक

Comments
English summary
UPSC Result 2022 Srishti jain of Jabalpur cracked exam by rejecting salary of lakhs, now happiness
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X