जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खुशखबरी: Reliance Jio की 5G सर्विसेस जबलपुर और ग्वालियर में भी शुरू, 10 गुना स्पीड से चल रहा इंटरनेट

MP के जबलपुर और ग्वालियर के रिलायंस जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी हैं। 6 जनवरी से प्रदेश के इन दो शहरों में भी 5G की सर्विसेस शुरू हो गई है। अब इंटरनेट की पहले से 10 गुना स्पीड मिलेगी।

Google Oneindia News

jabalpur

Reliance Jio's 5G services started in Jabalpur and Gwalior: पहले जिस स्पीड से दुनिया मुट्ठी में आ रही थी, अब उसकी स्पीड और बढ़ गई हैं। नए साल में मध्य प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर में इंटरनेट 5G स्पीड से चलना शुरू हो गया है। रिलायंस जियो ने 6 जनवरी से प्रदेश के इन दो शहरों में भी 5 G सेवाएं शुरू कर दी है। इस तरह रिलायंस राज्य के सभी चार बड़े शहरों में इन सेवाओं को लॉन्च करने वाली वाली टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया हैं। स्पीड में इजाफा होते ही यूजर्स के चेहरे खिल उठे।

जबलपुर, ग्वालियर में भी 5G सेवाएं शुरू

जबलपुर, ग्वालियर में भी 5G सेवाएं शुरू

‘कर दो दुनिया मुट्ठी में' स्लोगन के साथ टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखने वाली रिलायंस कंपनी की 5G सेवाओं का शहरों में विस्तार होता जा रहा हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों जबलपुर और ग्वालियर में भी 6 जनवरी से ये सेवाएं शुरू हो गई। True 5G के नाम से शुरू इन सर्विसेस का यूजर्स को मैसेज पहुंचना भी शुरू हो गया है। मोबाइल स्क्रीन पर पर भी 4G एंटीना साइन की जगह 5G लिखा हुआ आने लगा है।

72 शहरों तक पहुंचा Jio 5G

72 शहरों तक पहुंचा Jio 5G

नए साल के पहले ही हफ़्ते में एमपी के जबलपुर और ग्वालियर को मिली सुविधा के साथ रिलायंस जियो का नेटवर्क देश के 72 शहरों में पहुंच गया हैं। महाकाल लोक के लोकार्पण के वक्त उज्जैन-इंदौर फिर भोपाल में ये सुविधा लांच हुई थी। उसके बाद मध्य प्रदेश के बाकी दो बड़े शहरों में भी सुविधा का इजाफा कर रिलायंस प्रदेश का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है।

आपके मोबाइल पर ऐसे चालू होगी सर्विस

आपके मोबाइल पर ऐसे चालू होगी सर्विस

True 5G के नाम से कंपनी की ओर से सर्विसेस शुरू हो गई है। कुछ यूजर्स के फोन पर ऑटोमेटिक सर्विसेस चालू हो गई तो कुछ यूजर्स के फोन स्क्रीन पर अभी 5G नेटवर्क शो नहीं हो रहा है। इसके लिए आपका मोबाइल 5G इनेबल्ड होना जरुरी है। यह जानने के लिए आप अपने फोन की सेटिंग पर जाकर चेक कर सकते है। वहां ऑप्शन में 3G, 4G, 5G का ऑप्शन मिलेगा, जिसे सिलेक्ट करना होगा।

साल के अंत तक गांव तक पहुंचेगा 5G

साल के अंत तक गांव तक पहुंचेगा 5G

जियो प्रवक्ता ने सेवाओं के विस्तार की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि इस साल के आखिरी तक देश के हर शहर और गांव तक 5G सेवाएं पहुंच जाएगी। एमपी में 5G की कनेक्टविटी बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा ई-गवर्नेस, एजुकेशन, ऑटोमेशन, IT सेक्टर, एग्रीकल्चर, हेल्थ सेक्टर, उद्योगों के डेवलेपमेंट के नए रास्ते खुलेंगे।

1 Gbps + स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा

1 Gbps + स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा

Reliance Jio ने सेवाओं में विस्तार करने के साथ कहा है कि यूजर्स 5G सर्विसेस वाले एरिया में बिना अतिरिक्त शुल्क के एक जीबीपीएस स्पीड का अनलिमिटेड डाटा उपयोग कर सकेंगे। कंपनी की ओर उन्हें जियो वेलकम ऑफर भी दिया जाएगा।वैसे तो 1986 में इंडिया में इंटरनेट मौजूद होने का दावा किया जाता है। नेशनल रिसर्च नेटवर्क यानि ERNET जब लॉन्च हुआ था, तभी यह सुविधा शिक्षा और रिसर्च के लिए उपलब्ध होना शुरू हो गई थी। लेकिन पब्लिक के बीच पूरी तैयारी के साथ इसकी शुरुआत 15 अगस्त 1995 को हुई। फिर मोबाइल फोन क्रांति आने के बाद इंटरनेट गांव-गांव पहुंच गया हैं। अब तेजी सी भागती दुनिया के सामने इसकी स्पीड को लेकर चर्चा है।

Recommended Video

5G services इस्तेमाल करने के लिए phone में होने चाहिए ये जरूरी features | वनइंडिया हिंदी |*News

ये भी पढ़े-Indore में शुरू हुई 5G इंटरनेट सेवा, जानिए कैसे उठा सकेंगे फायदाये भी पढ़े-Indore में शुरू हुई 5G इंटरनेट सेवा, जानिए कैसे उठा सकेंगे फायदा

Comments
English summary
Reliance Jio's 5G services also started in Jabalpur and Gwalior, internet running at 10 times speed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X