जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP Panchayat Chunav:...तो क्या नकुलनाथ नहीं आते ‘जनता’ में ! वोट न डालने पर दिया अजीब बयान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले निशाना साधा था कि कमलनाथ प्रदेशभर में वोट मांगने तो जाते है, लेकिन खुद और उनका परिवार वोट डालने नही जाता। शिवराज ने कहा था कि कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के लोग बोलते कुछ है, करते कुछ

Google Oneindia News

छिंदवाड़ा, 10 जुलाई: मप्र में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग भी निपट गई। इस दौरान छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एंड फैमली द्वारा वोट न डालने पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा था। रविवार को कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ ने अजीबों-गरीब बयान देकर मामले को और तूल दे दिया है। नकुल बोले कि बीजेपी कुछ भी आरोप लगाती है, 'वोट तो जनता डालती है'।

कमलनाथ के वोट न डालने पर यह बोले थे CM शिवराज

कमलनाथ के वोट न डालने पर यह बोले थे CM शिवराज

मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने गृह ग्राम में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके परिवार द्वारा वोट न डालने का मामला अब सियासी रंग लेता जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले निशाना साधा था कि कमलनाथ प्रदेशभर में वोट मांगने तो जाते है, लेकिन खुद और उनका परिवार वोट डालने नही जाता। शिवराज ने कहा था कि कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के लोग बोलते कुछ है और करते कुछ। कमलनाथ का अब खुद कांग्रेस पर विश्वास नही रह गया है और वह पीएम नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने में सहयोग कर रहे है।

सांसद नकुलनाथ का जबाब ‘वोट तो जनता डालती है

सांसद नकुलनाथ का जबाब ‘वोट तो जनता डालती है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर जब नकुलनाथ से मीडिया ने सवाल किए तो वह बोले कि वोट तो जनता देती है। इस बार भाजपा हार रही है, इसलिए कुछ भी आरोप लगा देती है। छिंदवाड़ा की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद देगी। ऐसे में सीएम शिवराज के आरोपों के जबाब में नकुलनाथ के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे है। आम जनता भी अब सवाल करने लगी है कि क्या नकुलनाथ और उनका परिवार जनता में नही आता?

शिकारपुर ग्राम पंचायत में मतदाता है कमलनाथ का परिवार

शिकारपुर ग्राम पंचायत में मतदाता है कमलनाथ का परिवार

छिंदवाड़ा में बीते शुक्रवार को जब पंचायत चुनाव की वोटिंग हुई तो सभी की नजर शिकारपुर ग्राम पंचायत पर थी। इस क्षेत्र से ही पूर्व सीएम कमलनाथ और उनका परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। साथ ही यहाँ बनाए गए मतदान केंद्र में ही उन्हें वोटिंग करना था। लेकिन मतदान के वक्त न तो खुद कमलनाथ और न ही नकुलनाथ वोट डालने पहुंचे। जिस पर CM शिवराज सिंह ने उन पर चुटकी लेते हुए यह भी आरोप लगाया कि वोट न डालकर कमलनाथ और उनके परिवार ने जनता का अपमान किया है।

लोकसभा चुनाव में भी नही डाला था वोट

लोकसभा चुनाव में भी नही डाला था वोट

शिकारपुर ग्राम पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पत्नी अलकानाथ, उनके दोनों पुत्र नकुलनाथ और बकुलनाथ, बहू प्रियानाथ का नाम मतदाता सूची में शामिल है। जिले के भाजपा नेताओं का आरोप है कि यह पहला मौका नही है जब कमलनाथ के पूरे परिवार ने वोट नही किया। पहले भी कई चुनावों में पूरे सदस्यों ने वोट नही डाले। पिछले लोकसभा चुनाव में पत्नी अलकानाथ और बेटे बकुलनाथ ने वोट नहीं किया था, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, बेटे नकुलनाथ और उनकी बहू प्रियानाथ ने मतदान में हिस्सा लिया था। ख़ासबात यह है कि छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कमलनाथ नौ बार सांसद रहे है। अब उनका बेटा नकुलनाथ सांसद है। उन्होंने पहला चुनाव 1980 में लड़ा था।

ये भी पढ़े-सावधान: 'थोड़ी आगे बम के धमाकों से उड़ जाएगी ट्रेन'! जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में अफवाह से मचा हडकंप

Comments
English summary
MP Panchayat Chunav: so does Nakulnath not come in 'public'! Strange statement given for not voting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X