जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Khelo India Youth Game: तीरंदाजी में मध्‍य प्रदेश ने बनाई मिक्‍स रिकर्व के फाइनल में जगह, शुक्रवार होगा मैच

एमपी के जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तीरंदाजी प्रतियोगिता चल रही है। रिकर्व मिक्‍स स्‍पर्धा के फाइनल में गोल्ड मैडल के लिये मध्‍यप्रदेश का मुकाबला शुक्रवार को महाराष्‍ट्र से होगा।

Google Oneindia News
archery

Khelo India Youth Game Madhya Pradesh: खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मध्य प्रदेश में भी धूम मची हैं। कई विधाओं के खेल के प्रतियोगिताएं जबलपुर में चल रही हैं। यहां रानीताल स्‍पोर्टस कॉम्‍पलेक्‍स के क्रिकेट स्‍टेडियम में आयोजित तीरंदाजी की प्रतियोगिता में मध्‍यप्रदेश नें रिकर्व मिक्‍स स्पर्धा फाइनल में स्‍थान बना लिया है। रिकर्व मिक्‍स स्‍पर्धा के फाइनल में स्‍वर्ण पदक के लिये मध्‍यप्रदेश का मुकाबला शुक्रवार को महाराष्‍ट्र से होगा।

jabalpur

मध्‍यप्रदेश की टीम तीरंदाजी में कम्‍पाउण्‍ड मिक्‍स स्पर्धा में भी कांस्‍य पदक के लिए दिल्‍ली से मुकाबला करेगी। ये मैच भी शुक्रवार को रानीताल स्‍पोर्टज कॉम्‍पलेक्‍स में होना है। खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स में तीरंदाजी में एलिमिनेशन राउंड और क्‍वाटर फाइनल-सेमीफायनल के मुकाबले हुए। इनमें रिकर्व बालक स्‍पर्धा व्‍यक्‍तिगत में राजस्‍थान के रामपाल चौधरी ने महाराष्‍ट्र के विशाल चंगमयी को और पश्‍चिम बंगाल के जुएल सरकार ने मणिपुर के लेशराम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों राज्यों के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख दर्शक रोमांचित हुए।

archery jabalpur

रिकर्व बालिका व्‍यक्‍तिगत स्‍पर्धा में सेमीफायनल में पहुंचने वाली चारों खिलाड़ी हरियाणा की थी। इस स्‍पर्धा में रिद्धि ने त्रिषा पुनिया को हराकर तथा भजनकौर ने तमन्‍ना को हराकर फाइनल में जगह बनाई। कम्‍पाउन्‍ड व्‍यक्‍तिगत बालक स्‍पर्धा में आंध्रप्रदेश के थिरूमुरू गणेश मनी ने महाराष्‍ट्र के पार्थ सुनील कोर्डे को और हरियाणा के कुशल दलाल नें महाराष्‍ट्र के तेजवीर सिंह जहॉंवीरदार को हराकर फाइनल में जगह बनाई। कम्‍पाउंड बालिका वर्ग स्‍पर्धा में राजस्‍थान की प्रिया गूजर ने दिल्‍ली की एश्‍वर्या शर्मा को हराकर तथा महाराष्‍ट्र की अदिति गोपीचंद स्‍वामी ने राजस्‍थान की सोमांशी मेड़तवाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई। तीरंदाजी की कम्‍पाउंड मिक्‍स टीम में राजस्‍थान ने दिल्‍ली को तथा महाराष्‍ट्र ने मध्‍यप्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई । आपको बता दें कि तीरंदाजी के लिए जबलपुर का यह मैदान खिलाड़ियों को बेहद पसंद आ रहा है। आयोजन शुरू होने के पहले यहां ख़ास तैयारियां की गई थी।

ये भी पढ़े-Khelo India:जबलपुर में खो खो गेम में बवाल, मैच रेफरी पर भड़के पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी, दिल्ली को जिताने का आरोपये भी पढ़े-Khelo India:जबलपुर में खो खो गेम में बवाल, मैच रेफरी पर भड़के पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी, दिल्ली को जिताने का आरोप

English summary
Khelo India Youth Game Madhya Pradesh made it to the finals of mixed recurve in archery
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X