जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News :जबलपुर में नए यूनीपोल लगाने पर रोक, विपक्ष ने नगर निगम में मचाया हंगामा

Google Oneindia News

जबलपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रही। भाजपा के विपक्षी पार्षदों ने शहर में हो रही जलापूर्ति की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। आरोप लगाए गए कि लोगों को पीने का पानी साफ़ पानी नहीं मिल रहा। जिस पर सत्ता पक्ष ने आरोपों निराधार बताया और सबूत मांगे। दावा किया गया कि शहर में इंदौर से बेहतर पेयजल व्यवस्था है। बैठक में यूनीपोल का मुद्दा भी उठा, जिस पर महापौर ने नए यूनीपोल लगाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही 79 वार्डों के विकास के लिए अनूपूरक बजट भी पारित हुआ।

jabalpur

महापौर जगत बहादुर सिंह ''अन्नू'' ने सदन में विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। विपक्षी पार्षदों द्वारा शहर के पेयजल की सदन में ही गुणवत्ता मांपी गई तो टेस्ट उनके आरोपों के विपरीत निकला। जिस पर महापौर ने कहा कि जबलपुर का पानी इंदौर से बेहतर है। अन्नू बोले कि सभी 79 वार्डो में विकास कार्यो की गंगा बहे और नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का विस्तारीकरण हो, इसके लिए अनुपूरक बजट लाया गया। जिसे सदन ने सर्वसम्मति से न केवल पारित किया गया। इसकी विपक्षी सदस्यों ने सराहना भी की

Jabalpur News: नगर निगम की अनिवार्य सेवाएं भी कर देंगे बंद, दर्ज केस से बौखलाए कर्मचारी संगठनJabalpur News: नगर निगम की अनिवार्य सेवाएं भी कर देंगे बंद, दर्ज केस से बौखलाए कर्मचारी संगठन

मेयर ने शहर में यूनीपोल को लेकर सामने आए कई गड़बड़ियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उनका कहना है कि नए यूनीपोल लगाने पर पाबंदी लगा दी गई है। यदि इसका उल्लंघन करते कोई पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। बजट प्रावधानों में शहर के सभी वार्डो में 40-40 लाख रूपये के विकास कार्यो के साथ-साथ 10-10 लाख रूपये के अतिरिक्त विकास कार्य कराये जाने का फैसला भी लिया गया है। बैठक के अंत में तय प्रावधानों के मुताबिक दो उप-सभापतियों की नियुक्ति की गयी, जिसमें लवलीन मनप्रीत सिंह आनंद और अयोध्या तिवारी को सदन में अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन संचालन करने का दायित्व सौंपा गया।

Comments
English summary
Jabalpur Municipal Corporation House meeting banned the installation of new Unipol in the city
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X