जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News: सड़क परियोजनाओं को गडकरी के ग्रीन सिग्नल से महाकौशल पकड़ेगा रफ़्तार, कांग्रेस बोली यह हमारी देन है

Google Oneindia News

एमपी में मिशन 2023 फिर उसके अगले साल लोकसभा चुनाव की तैयारियों के पहले बीजेपी की सौगातों का पिटारा खुलता जा रहा है। लंबे वक्त से विकास में पिछड़े महाकौशल अंचल की रफ़्तार बढ़ाने 5 पैकेज में बहुउपयोगी सड़कों का भूमि पूजन केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। विकास के मुद्दों की बुनियाद पर खड़ी यहां सियासत के पांव चुनाव के पहले और मजबूत होने जा रहे है। सरकार के लोकार्पण-भूमिपूजन प्रोग्राम के पहले बीजेपी 5315 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं श्रेय ले रही है तो वही कांग्रेस इन सौगातों के पीछे अपनी लड़ाई करार दे रही है।

करोड़ों की सड़कों के जाल से चमकेगा महाकौशल

करोड़ों की सड़कों के जाल से चमकेगा महाकौशल

बहुत जल्द ही मप्र के पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले जबलपुर समेत समूचा महाकौशल बहुउपयोगी सड़कों के जाल बिछने से चमचमएगा। जिसके लिए तैयार 5315 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं में महाकौशल के खाते में 3332 करोड़ की 8 सड़कों को ग्रीन सिग्नल देने का मुहुर्त निकला है। परियोजनाओं के जाल, विकास का एक और प्रतीक बनेगा। जिनमें से कई निर्माणाधीन सड़कों और नई बनने मार्गों के लोकार्पण शिलान्यास के लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 7 नवम्बर को जबलपुर आ रहे है। जिसमें जबलपुर समेत डिंडोरी, नरसिंहपुर और मंडला जिले की सड़के शामिल है।

प्रदेश की सबसे बड़ी ग्रेटर रिंग रोड

प्रदेश की सबसे बड़ी ग्रेटर रिंग रोड

ख़ास बात यह है कि कुछ समय पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने महाकौशल अंचल के प्रमुख जिलों को जोड़ने वाले रिंग रोड को स्वीकृति दी। लगभग दो हजार करोड़ की लागत से बनने वाली यह रिंग रोड 112 किमी है। जो देश के बड़े महानगरों में बनी रिंग रोड की तर्ज बनकर तैयार होगी। इससे शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाब भी कम होगा, साथ ही जरुरत के मुताबिक अपनी मंजिल पर पहुंचने वाले लोगों के लिए समय की भी बचत होगी।

पर्यटन स्थल पहुंचने का जंक्शन बनेगा यह जाल

पर्यटन स्थल पहुंचने का जंक्शन बनेगा यह जाल

महाकौशल अंचल के केंद्र बिंदु जबलपुर जिले से गुजरने वाली सड़कों के सहारे आसपास के पर्यटन केन्द्रों में पहुंचने में सहूलियत होगी। कान्हा, पेंच, बांधवगढ़, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व, नौरादेही अभ्यारण्य जैसी जगहों पर पहुंचने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना पड़ता था। कुछ जगहों पर एक शहर से गुजरकर ही सफ़र पूरा होता है। लेकिन अब रिंग रोड से आप अपने निर्धारित दिशा वाले रूट पर सीधे जा सकेगे। 4 लेन इस सड़क के जरिए ट्रैफिक का दबाब नहीं रहेगा और कम वक्त में सफ़र पूरा होगा। एक तरह से यह रूट जंक्शन की भूमिका निभाएगा।

जबलपुर, मंडला और दमोह सांसद ने बताई बीजेपी की उपलब्धि

जबलपुर, मंडला और दमोह सांसद ने बताई बीजेपी की उपलब्धि

अगले साल मप्र में विधानसभा चुनाव में है। उससे पहले जनता की आंखों में नजर आने वाली इन सौगातों को बीजेपी अपनी अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है। जबलपुर सांसद राकेश सिंह, मंडला सांसद और केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, दमोह सांसद और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि क्षेत्र के विकास के लिए जो वादे किए वह पूरे हो रहे है। इसके पीछे ये नेता अपने प्रयासों का गुणगान करना भी नहीं भूल रहे है।

कांग्रेस बोली कमलनाथ के कार्यकाल में बने थे प्रस्ताव

कांग्रेस बोली कमलनाथ के कार्यकाल में बने थे प्रस्ताव

इधर बीजेपी के जबाब में कांग्रेस भी मैदान में है। करोड़ों रुपए की सड़क परियोजनाओं के प्रोग्राम को कांग्रेसी नेता कमलनाथ सरकार की देन बता रहे है। राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने कहा कि जबलपुर में फ्लाईओवर के लिए उनके द्वारा मांग उठाई गई। वही पूर्व केबिनेट मंत्री तरुण भनोत और लखन घनघोरिया बोले कि कांग्रेस की श्रेय लेने की आदत नहीं है। आम पब्लिक जानती है कि 15 महीने कमलनाथ सरकार के वक्त महाकौशल में सड़कों के लिए किन-किन प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी।

ये भी पढ़े -MP को मिलेगी बड़ी सौगात, 5315 करोड़ रुपये की सड़क प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे Union Minister Nitin Gadkariये भी पढ़े -MP को मिलेगी बड़ी सौगात, 5315 करोड़ रुपये की सड़क प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे Union Minister Nitin Gadkari

Comments
English summary
Jabalpur MP's biggest ring road launch by Union Minister Nitin Gadkari Congress said this is our gift
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X