जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News: 'आरोपी को अंडरवियर में रखा, ये कैसी पुलिस रिमांड..', जज ने कहा CCTV फुटेज पेश करो

Google Oneindia News

जबलपुर, 21 सितंबर: 'पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के मामले पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया था, लेकिन थाने में आरोपी को अंडरवियर पर रखा..' आरोपी की ओर से लगाए गए इस आरोप के सिलसिले में कोर्ट ने पुलिस से CCTV फुटेज मांगे हैं। कोर्ट ने दो टूक कहा कि थाने में कैमरा नहीं है या ख़राब है, इस तरह के कोई भी कारण नहीं चलेंगे। जांच अधिकारी के साथ थाना प्रभारी को भी हाजिर होने के निर्देश दिए हैं।

jabalpur

जबलपुर की कोतवाली पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में कुछ दिनों पहले सूरज चौबे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। चोरी के आपराधिक मामलों में पूछताछ करने के लिए उसे रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान थाने में उसके साथ हुए बर्ताव पर आरोपी ने आपत्ति जताई। कोर्ट के समक्ष अभियुक्त की ओर से पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता ने शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया हैं। आरोपी की ओर कोर्ट में बताया गया कि उसे दो दिन थाने में अंडरवियर में रखा गया, जो कि अमानवीय कृत्य की श्रेणी में आता हैं।

हाईकोर्ट: न्यायिक प्रक्रिया का दुरूपयोग बर्दाश्त नहीं, 50 हजार की कॉस्ट, जबलपुर नगर निगम को फटकारहाईकोर्ट: न्यायिक प्रक्रिया का दुरूपयोग बर्दाश्त नहीं, 50 हजार की कॉस्ट, जबलपुर नगर निगम को फटकार

इस पर जब अदालत में सुनवाई हुई तो मामले के विवेचना अधिकारी छुट्टी पर होने की वजह से हाजिर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने अभियुक्त के आरोपों को गंभीर मानते हुए रिमांड अवधि के दौरान थाने के वीडियो फुटेज प्रस्तुत करने कहा है। इस दौरान पुलिस की ओर से संबंधित मामले में जानकारी प्रस्तुत करने एक दिन का वक्त मांगा गया है। वही अदालत ने स्पष्ट किया है कि मांगी गई जानकारी और फुटेज प्रस्तुत करने कोई भी बहानेबाजी नहीं चलेगी। इस तरह के कारण न बताए जाए कि थाने के कैमरे ख़राब थे या फिर फुटेज नहीं है। आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस व्यवहार को लेकर पहले भी कई आरोपों में घिरी रही है। व्यापारी संगठनों के द्वारा इस थाने के टीआई के खिलाफ एसपी को कई शिकायतें भी की गई थी।

ये भी पढ़े-MP हाईकोर्ट: प्राइवेट यूनिवर्सिटी को RTI की जानकारी देने ना बनाया जाए दबाव, सूचना आयुक्त के आदेश पर रोकये भी पढ़े-MP हाईकोर्ट: प्राइवेट यूनिवर्सिटी को RTI की जानकारी देने ना बनाया जाए दबाव, सूचना आयुक्त के आदेश पर रोक

Comments
English summary
In Jabalpur police remand, the accused were interrogated in underwear Court asks for CCTV footage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X