जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News: आईएमए की स्टेट मीटिंग में डॉक्टरों में ढिशुम-ढिशुम, जबलपुर में चले लात-घूंसे, Video Viral

Google Oneindia News

(Jabalpur News) जबलपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एमपी स्टेट ब्रांच की मीटिंग में जमकर बबाल हुआ। अखाड़े में तब्दील वर्किंग कमेटी की बैठक में जबलपुर और ग्वालियर के प्रेसिडेंट भिड़े और दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस मारपीट का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। अधिकारिक तौर पर विवाद की असल वजह बताने कोई भी तैयार नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि जबलपुर IMA अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे द्वारा दूसरे जिलों के सदस्यों के बारे में कुछ अनर्गल टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया।

जबलपुर में आयोजित थी स्टेट लेवल मीटिंग

जबलपुर में आयोजित थी स्टेट लेवल मीटिंग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की वर्किंग कमेटी और एनुअल स्टेट काउन्सिल की बैठक आयोजित थी। IMA हॉल में आयोजित बैठक में प्रदेश के बड़े शहरों के सदस्य भी पहुंचे थे। जिसमें स्टेट प्रेसिडेंट के मनोनयन समेत कई मुद्दों पर चर्चा होना था। मीटिंग शुरू तो शालीनता के साथ हुई, लेकिन मंच पर जैसे ही जबलपुर आईएमए अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे पहुंचे और उन्होंने बोलना शुरू किया, तो थोड़ी देर बाद हंगामा शुरू हो गया।

Recommended Video

Jabalpur News: आईएमए की स्टेट मीटिंग में डॉक्टरों में ढिशुम-ढिशुम, जबलपुर में चले लात-घूंसे
बैठक एक किनारे, होने लगा ढिशुम-ढिशुम

बैठक एक किनारे, होने लगा ढिशुम-ढिशुम

जिस मकसद को लेकर बैठक आयोजित थी, हंगामा होते ही उस पर पानी फिर गया। मंच से बोल रहे डॉ. अमरेंद्र पांडे की तरफ सामने मौजूद एसोसिएशन के एक सदस्य दौड़ा और फिर झूमाझटकी होते हुए आपस में मारपीट शुरू हो गई। एक तरह से बैठक गुटों में तब्दील हो गई। बाहर आए सदस्यों ने पांडे को घेर लिया, जबाब में स्थानीय सदस्य भी टूट पड़े और दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे।

पुलिस पहुंची तो हॉल में घुसने नहीं दिया

पुलिस पहुंची तो हॉल में घुसने नहीं दिया

बढ़ते हंगामे के बाद बनी मारपीट की नौबत पर काबू पाने पुलिस को बुलाया गया, लेकिन जबलपुर के सदस्यों का कहना था कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल भाटिया इसका भी विरोध करने लगे और पुलिस को मीटिंग हॉल में घुसने नहीं दिया। आपस में गुत्थम गुत्था हुए डॉक्टरों के बीच काफी देर तक विवाद चलता रहा। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। एक दूसरे को खुलेआम धमकियां दी जाती रही और हॉल के गेट के बाहर मौजूद पुलिस बेबस नजर आई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में काली कोटी और ब्लू शर्ट पहने दो डॉक्टर, मंच की डाईस से बोले रहे डॉ. अमरेंद्र पांडे से बहस करते दिख रहे है। दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं इतनी बढ़ी कि काली कोटी पहना शख्स मंच पर पहुंच गया। पीछे से अन्य और सदस्य भी पहुंच गए। मंच के सामने मौजूद कुछ लोग पांडे को यह बोलते भी नजर आ रहे है कि ‘बहुत बदतमीज आदमी है ये तो, इनकी तो हम FIR कराएंगे..'। बाद में कुछ सीनियर सदस्यों ने मामले में हस्तक्षेप किया तब कही जाकर हंगामा शांत हुआ।

अनर्गल टिप्पणी का आरोप, जांच के निर्देश

अनर्गल टिप्पणी का आरोप, जांच के निर्देश

बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन जैसे बड़े शहरों समेत कई जिलों के IMA सदस्य पहुंचे थे। मप्र में IMA की लगभग 67 इकाइयां बताई जाती है। आरोप है कि ग्वालियर अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल और कुछ अन्य जिले के सदस्यों को लेकर अमरेंद्र पांडे ने अनर्गल टिप्पणी कर दी थी। हालांकि बाद में पांडे ने सार्वजनिक रूप से माफी भी माँगी। वही स्टेट कमेटी के जरिए पूरे मामले की जाँच की बात भी कही जा रही हैं।

doctor

ये भी पढ़े-Jabalpur News: हॉस्पिटल में लापरवाही की गैलेक्सी, मरीज को चढ़ा दिया गलत ब्लड ग्रुप, किडनी हो गई ख़राब !

Comments
English summary
IMA's State Working Committee meeting in Jabalpur, doctors fight, video viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X