जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur: नगर निगम के करोड़पति इंजीनियर के घर EOW का छापा, मिली लग्ज़री कारें बैंक बैलेंस

Google Oneindia News

जबलपुर, 03 अगस्त: नगर निगम के संभागीय अधिकारी असिटेंट इंजीनियर आदित्य शुक्ला के ठिकानों पर EOW की टीमों ने छापा मारा है। बुधवार की सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। शुक्ला के जबलपुर स्थित ठिकानों पर सर्चिंग चल रही है। ईओडब्ल्यू को आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत मिली थी, जिसका सत्यापन कराया गया। बाद में कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त कर छापा मारा गया।

रात करीब 3 बजे जांच टीम ने बोला धावा

रात करीब 3 बजे जांच टीम ने बोला धावा

जबलपुर नगर निगम में सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला और उनका परिवार रात को जब गहरी नींद में था, तभी करीब 3 बजे ईओडब्ल्यू अधिकारियों की टीम ने उनके घर पर दबिश दी। शहर के रतन नगर स्थित शुक्ला के आवास पर रात के वक्त जैसे ही टीम पहुंची तो हडकंप मच गया। घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते, सभी को कह दिया गया कि जो जिस स्थिति में है, उसी स्थिति में रहे।

करीब दो सौ गुना ज्यादा संपत्ति की शिकायत

करीब दो सौ गुना ज्यादा संपत्ति की शिकायत

शुक्ला के घर कार्रवाई करने पहुंची EOW टीम के अधिकारियों के मुताबिक इस सिलसिले में एक शिकायत मिली थी, जिसका गोपनीय सत्यापन कराया गया। जिसमें आये साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि सहायक यंत्री शुक्ला ने सेवा अवधि के दौरान वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में ज्यादा चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। जांच टीम का कहना है कि इस मामले में व्यय एवं अर्जित संपत्ति 203 प्रतिशत होना पाया गया है।

आलीशान मकान, लग्जरी गाडियां और बैंक बैलेंस

आलीशान मकान, लग्जरी गाडियां और बैंक बैलेंस

शुक्ला के घर सर्च कार्रवाई करने पहुंची ईओडब्ल्यू को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले है। जबलपुर में शुक्ला वर्तमान में जिस घर में रह रहे है, करीब 3900 वर्गफुट भूमि पर पर उसका आलीशान ढंग से निर्माण कराया गया, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करोड़ों में बताया जा रहा है। उसी इलाके में 15 सौ वर्गफुट के पुराने मकान को तोड़कर नया निर्माण किया गया। इसके अलावा तीन महंगी कार, दुपहिया वाहन और बैंक बैलेंस का भी पता चला है।
अभी तक प्राप्त साक्ष्यों के आधार पता चली संपत्ति-

  1. जबलपुर के रतननगर में 3900 वर्ग फुट का भू-खण्ड (ए-16)
  2. उपरोक्त भू - खण्ड पर आलीशान भवन का निर्माण
  3. पैतृक भू -खण्ड बी 43 रतन नगर में 1500 वर्ग फुट
  4. पुराने मकान को तोड़कर नवीन आलीशान मकान का निर्माण
  5. करेंस कार - एमपी20 सीएम 6574
  6. किया सेल्टास कार एमपी20 सीएल 2490
  7. मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार एमपी20 सीई 1682
  8. बुलेट मोटर साइकिल, स्कूटी सुजुकी एक्सेस
  9. बैंक में जमा राशि लगभग 6,40,000/- रूपये
उद्यान अधिकारी रहते हुए घर गार्डन-गार्डन !

उद्यान अधिकारी रहते हुए घर गार्डन-गार्डन !

नगर निगम के इस अफसर के घर की बाहर से ही झलक, आलीशान बताना शुरू कर देती है। नगर निगम में संभागीय अधिकारी का प्रभार मिलने के पहले आदित्य शुक्ला उद्यान अधिकारी रहे। सूत्र बताते है कि उस दौरान विभागीय स्तर पर जमकर गोलमाल किया गया। शहर के गार्डन और सड़क किनारे हरियाली भले न दिखे, लेकिन इनके घर पर निगम के कर्मचारी पेड़-पौधों की देखरेख और सजाने में मशगूल रहा करते थे। शुक्ला की कई गड़बड़ियों की निगमायुक्त से भी शिकायतें हुई थी, जिन पर बड़े अधिकारियों ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाई।

कई और अधिकारी रडार पर

कई और अधिकारी रडार पर

जबलपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। करोड़ों रुपए के निर्माण विकास के कार्य चल रहे है। स्मार्ट सिटी कंपनी में भी अधिकांश वही अफसर जिम्मेदारी संभाल रहे है, जिनकी नगर निगम के विभिन्न विभागों में तैनाती है। पूर्व महापौर स्वाती गोडबोले के कार्यकाल के वक्त निगम सदन में पूर्व विधायक प्रतिनिधि पूर्व पार्षद मुकेश राठौर ने कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। प्रभावशाली निगम के कई अफसरों की संपत्तियों की जांच की मांग की गई थी।

chapa

ये भी पढ़े-ईओडब्ल्यू की कार्रवाई : फर्जी दस्तावेजों से लाखों का मॉर्गेज लोन लेने वाला गिरफ्तारये भी पढ़े-ईओडब्ल्यू की कार्रवाई : फर्जी दस्तावेजों से लाखों का मॉर्गेज लोन लेने वाला गिरफ्तार

Jabalpur News: कैंट बोर्ड में सीबीआई का छापा, कई विभागों पर कसा शिकंजा, जांच जारी

Comments
English summary
EOW Raid on Jabalpur nagar nigam Assistant Engineer found Luxury Cars Bank balance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X