जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP Weather: जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में लुढ़का पारा, ठंड ने बदली फिजा

Google Oneindia News

देश के कई हिस्सों समेत मध्य प्रदेश में अहसास करा देने वाली ठंड ने आमद दे दी है। खासकर बुंदेलखंड महाकौशल अंचल में एक दम से पारा गिरा है। महाकौशल में रात के अलावा दिन के वक्त में भी सर्दी का अहसास हो रहा हैं। पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया। जबलपुर में इस ठण्ड के सीजन में गुरूवार की रात सबसे सर्द रही। मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय में जारी बर्फबारी और उत्तरी हवाओं की वजह से मौसम बदला हैं।

मप्र में मौसम ने ली करवट

मप्र में मौसम ने ली करवट

मौसम ने अब करवट ले ली है और हर रोज तापमान में जारी गिरावट का मध्य प्रदेश में भी असर होने लगा है। महाकौशल, बुंदेलखंड समेत चंबल, मालवा अंचल में ठिठुरन बढ़ती जा रही हैं। बीते तीन दिनों में ठण्ड का ज्यादा असर देखने को मिला हैं। महाकौशल अंचल में पारा एक दम से लुढ़का और न्यूनतम तापमान दस डिग्री के नीचे पहुंच गया।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर

मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, ग्वालियर, खजुराहों, पचमढ़ी, होशंगाबाद, दतिया जिलों में दिन तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। कुछ शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री के नीचे पहुंच रहा हैं। आने वाले तीन दिनों में रात और सर्द होने वाली है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवाओं की वजह से मौसम तेजी बदल रहा है।

दिसंबर जैसी ठण्ड का नवंबर में अहसास

दिसंबर जैसी ठण्ड का नवंबर में अहसास

जानकर बताते है कि इस बार ठण्ड के मौसम का जो पैटर्न सामने आ रहा है, उससे लग रहा है कि पहले के मुकाबले दिसंबर में ही ठण्ड अपने तीखे तेवर दिखाएगी। अभी नवंबर में पहले पखवाड़े के बाद दिसंबर जैसी ठंड पड़ना शुरू हो गई। तेज हवा चलने से ठंड और बढ़ेगी।

रात में जलने लगी आग, दिन का स्वेटर का सहारा

रात में जलने लगी आग, दिन का स्वेटर का सहारा

जबलपुर समेत महाकौशल के कई जिलों में धड़ाम हुए तापमान से लोग ठंड से बचने आग का सहारा लेते नजर आए। इससे पहले दिन के वक्त लोगों को स्वेटर पहनने की जरुरत नहीं पड़ रही थी। लेकिन अब दिन में भी लोग ठण्ड से बचाव के लिए अपने तरीकों से साधनों इस्तेमाल करने लगे हैं।

स्कूलों की टाइमिंग बदलने की मांग

स्कूलों की टाइमिंग बदलने की मांग

मप्र के जिन शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पहुंचा है, वहां के पैरेंट्स ने प्राइमरी मिडिल स्कूलों की टाइमिंग बदलने की मांग की है। सुबह की पाली में लगने वाले स्कूलों को लेकर जबलपुर में अभिभावक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से भी मुलाकात की। कलेक्टर ने इस सिलसिले में जल्द उचित फैसला लेने का भरोसा दिया है।

ये भी पढ़े-जब 4 महीने के बाद हुआ सूरज का दर्शन, अंटार्कटिका जहां 'बेरहम सर्दी' में जीने के लिए होता है 'संघर्ष'ये भी पढ़े-जब 4 महीने के बाद हुआ सूरज का दर्शन, अंटार्कटिका जहां 'बेरहम सर्दी' में जीने के लिए होता है 'संघर्ष'

Comments
English summary
Cold Weather temperature dropped in many cities of Madhya Pradesh jabalpur bhopal indore gwalior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X