जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP में कमलनाथ को अब बहुत सारी गाडियां खरीद लेना चाहिए, कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज

Google Oneindia News

जबलपुर, 19 सितंबर: कमलनाथ को चाहिए कि वो बहुत सारी गाड़ी खरीद ले, क्योकि उनको जरुरत पड़ेगी। यह कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने जबलपुर पहुंचे विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर तंज कसा। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर नसीहत दी कि कांग्रेस बचाओं अभियान चलाना चाहिए। वही आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कैलाश बोले कि दो तिहाई बहुमत के साथ फिर भाजपा सरकार बनेगी।

kailash

पिछले दिनों मप्र में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने पार्टी नेताओं को दो टूक कह दिया था, कि जो पार्टी छोड़कर जाना चाहता है, वह फ़ौरन चला जाए। ऐसे लोगों को वह अपनी गाड़ी से छुड़वाएंगे। इसी सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कमलनाथ को अब बहुत सारी गाड़ियां खरीद लेना चाहिए। क्योकि आने वाले दिनों में उनको जरुरत पड़ेगी। विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के सवाल पर भी बोले कि भारत जोड़ों यात्रा निकालने की बजाय राहुल को कांग्रेस बचाओं यात्रा निकालना चाहिए।

rahul

दरअसल कुछ समय पहले मप्र में हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान कई इलाकों में टिकट वितरण को लेकर गुटबाजी नजर आई थी। पार्टी की नीति खफा होकर बहुत से दावेदारों ने बगावत की और बीजेपी का दामन भी थाम लिया। इससे पहले कमलनाथ सरकार को गिराने में जो सिंधिया गुट के विधायकों की ही प्रमुख भूमिका रही है। ऐसे में अगले साल विधानसभा चुनाव है, तो अभी से कमलनाथ अपने मातहतों को तीखे अंदाज में अपनी बात बयां कर रहे है। सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि क्या आने वाले वक्त में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होने वाले है? आपको बता दें कि कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी नेता लगातार उन्हें घेर रहे है।

ये भी पढ़े-MP में एक दिन में सबसे ज्यादा रक्तदान का जबलपुर ने बनाया रिकॉर्ड, शाजापुर को पीछे छोड़ा

Comments
English summary
BJP Leader Kailash vijayvargiya said on kamal nath Must buy multiple vehicles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X