जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सेल्फी के चक्कर में विश्वप्रसिद्द धुआंधार में 3 की जल-समाधि, युवती का शव मिला, दो लापता

गोतोखोरों की मदद से लापता युवक-युवती की तलाश की गई। जिसमें युवती का शव घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। अन्य दो युवकों की तलाश अभी जारी है।

Google Oneindia News

जबलपुर, 15 जून: विश्वप्रसिद्द जबलपुर के भेड़ाघाट-धुँआधार जलप्रपात में एक शिक्षक के साथ दो स्टूडेंट्स को सेल्फी लेना महंगा साबित हुआ। संतुलन बिगड़ जाने से तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए। बताया जा रहा है कि विजयराघवगढ़ से 8 स्टूडेंट्स का दल जबलपुर एक शिक्षण संस्थान में एडमिशन के लिए आया था। सभी भेड़ाघाट घूमने आये। जिसमें में एक युवती समेत दो युवक बह गए।

bhedaghat

जबलपुर से करीब 22 किलोमीटर दूर प्रसिद्द भेड़ाघाट धुँआधार जल-प्रपात है। जहाँ संगमरमरीय वादियों के बीच बहते धुआंधार जल प्रपात को देखने दुनिया भर से लोग आते है। बुधवार को विजयराघवगढ़ से 8 स्टूडेंट्स का एक दल जबलपुर पहुंचा था। एक शिक्षण संस्थान में कुछ शिक्षकों के साथ एडमिशन कराने आया यह दल भेड़ाघाट घूमने गया। जहाँ न्यू भेड़ाघाट प्वाइंट पर चट्टानों के किनारे कुछ स्टूडेंट सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान एक शिक्षक, एक युवती और युवक अपना संतुलन खोकर पानी के तेज बहाव में बह गए।

waterfall

युवती का मिला शव, दो अभी भी लापता
हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गोतोखोरों की मदद से लापता युवक-युवती की तलाश की गई। जिसमें युवती का शव घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। अन्य दो युवकों की तलाश अभी जारी है। बताया जा रहा है कि पानी की गहराई और बहाव ज्यादा होने की वजह से गोतोखोरों को भी शवों की खोज करने में कठिनाई हो रही है। मृतक युवती की पहचान भी कर ली गई है। घटना की खबर से युवती के परिजन गहरे सदमे में है। सेल्फी लेने के दौरान इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके है। सुरक्षा के मद्देनजर यहाँ चेतावनी लिखे बोर्ड भी लगाए गए थे, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें उखाड़ दिया गया। इसके अलावा पर्यटन के दौरान ऐसी जोखिम भरी जगहों पर कोई न जाए, इसकी रोकटोक के लिए वहां किसी कर्मचारी को भी तैनात नहीं किया गया है। लिहाजा आये-दिन इन हादसों पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा।

सीएम शिवराज सिंह ने जताया दुःख
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी हादसे की खबर लगी। उन्होंने हादसे पर दुःख जताया है। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन को लापता शवों की जल्द से जल्द तलाश करने के निर्देश भी दिए है। इधर एडमिशन के लिए आये अन्य स्टूडेंट्स के दल को वापस सुरक्षित विजयराघवगढ़ भेजे जाने का प्रबंध भी किया गया है।

ये भी पढ़े- जबलपुर में बदलेगी डॉक्टर की कुर्सी ! स्वयंसेवक से भाजपा के टिकट का सफ़र, जानिए कौन है वो महापौर प्रत्याशीये भी पढ़े- जबलपुर में बदलेगी डॉक्टर की कुर्सी ! स्वयंसेवक से भाजपा के टिकट का सफ़र, जानिए कौन है वो महापौर प्रत्याशी

Comments
English summary
3 in the world famous Dhundhar due to selfie, dead body of girl found, two missing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X