क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौत के बाद भी चर्चा में है विश्व की सबसे बौनी गाय, अब गिनीज बुक रिकॉर्ड में किया गया नाम शामिल

रानी नाम की गाय बांग्लादेश की सनसनी बन गई थी, लेकिन सिर्फ 23 महीने में ही उसकी मौत हो गई।

Google Oneindia News

ढाका, अक्टूबर 02: महज दो महीने पहले विश्व में सनसनी बन गई दुनिया की सबसे छोटी गाय रानी का नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है, लेकिन अफसोस की बात ये है कि ये गाय अब इस दुनिया में नहीं है। मौत के कुछ हफ्तों बाद बांग्लादेश में अचानक आकर्षण का केन्द्र बन चुकी रानी नाम की गाय को विश्व में सबसे छोटी गाय होने का दर्जा दिया गया है।

विश्व की थी सबसे छोटी गाय

विश्व की थी सबसे छोटी गाय

जुलाई महीने में बांग्लादश की रानी गाय इंटरनेट सेंससन बन चुकी थी और पूरी दुनिया के लोगों ने विश्व की इस सबसे छोटी गाय के बारे में पढ़ा। बांग्लादेश में बड़ी संख्या में लोग विश्व की सबसे छोटी गाय को देखने उसके घर पहुंच रहे थे, लेकिन 19 अगस्त को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद गाय रानी की मौत हो गई थी और अब उसकी मौत के करीब डेढ़ महीने बाद उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शुमार किया गया है। आपको बता दें कि, गाय रानी की मौत के कुछ ही दिन पहले उसके मालिक ने उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शामिल करवाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन आवेदन देने के कुछ ही दिनों बाद रानी की मौत हो गई थी।

गिनीज बुक में रानी का नाम दर्ज

गिनीज बुक में रानी का नाम दर्ज

गाय के मालिक काजी मोहम्मद अबू सुफियान ने कहा कि, उन्हें सोमवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से एक ईमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि रानी का गिनीज बुक में शामिल कर लिया गया है। वहीं, गिनीज वेबसाइट पर एक बयान ने बांग्लादेश की रानी गाय का नाम दर्ज कर दिया गया है। बताया गया है कि बांग्लादेश की गाय रानी ने भारत के माणिक्यम नाम की एक गाय को पीछे छोड़ा है, जो खुर से लेकर मुरझाने तक 61 सेंटीमीटर की थी।

कितनी बड़ी थी रानी गाय

कितनी बड़ी थी रानी गाय

बांग्लादेश की रहने वाली रानी नाम की गाय सिर्फ 50.8 सेंटीमीटर बड़ी थी और वो बांग्लादेश में काफी प्रसिद्ध थी। गाय के मालिक ने दावा किया कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है, इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। गाय का नाम उसके मालिक काजी ने रानी रखा था और उन्होंने उस वक्त बताया था कि बांग्लादेश में दूर-दूर से लोग रानी को देखने आते हैं और उसके साथ फोटो लेते हैं। गाय के मालिक का कहना था कि यह बौनी गाय है जिसकी लंबाई समान्य से बहुत कम है। ढाका के दक्षिण-पश्चिम में 30 किलोमीटर (19 मील) दूर चारीग्राम में अकसर गाय को देखने के लिए मेला लगा रहता था।

26 किलोग्राम था रानी का वजन

26 किलोग्राम था रानी का वजन

रानी की ऊंचाई सिर्फ 50.8 सेंटीमीटर (20 इंच) था, जो इसे दूसरी गायों से अलग बनाती थी। इसका वजन भी सिर्फ 26 किलोग्राम (57 पाउंड) था, वहीं गाय के मालिक का दावा था कि रानी दुनिया की सबसे छोटी गाय से भी 10 सेंटीमीटर छोटी है। रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त शिकोर एग्रो फार्म के प्रबंधक एमए हसन ने बताया कि ज्यादातर लोग रानी के साथ सेल्फी लेने के लिए आ रहे हैं। एमए हसन ने कहा, रानी को देखने के लिए हजारों लोग गांव आते थे और बाद में उन्होंने कहा था कि, रानी को देखने इतने लोग आ रहे हैं कि अब वो उनका स्वागत करते करते थक चुके हैं। आपको बता दें कि, रानी एक भुट्टी या भूटानी नस्ल की गाय है

भांग बेचकर देश की अर्थव्यवस्था सुधारेंगे इमरान खान, पाकिस्तानी मंत्री ने किया भांग के खेत का उद्घाटनभांग बेचकर देश की अर्थव्यवस्था सुधारेंगे इमरान खान, पाकिस्तानी मंत्री ने किया भांग के खेत का उद्घाटन

Comments
English summary
The name of the world's smallest cow living in Bangladesh has been posthumously included in the Guinness Book.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X