क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस महिला ने 15 साल तक फ्रीजर में संभालकर रखा अपनी दादी का शव, वजह जान रह जाएंगे दंग

Google Oneindia News

पेनसिल्वेनिया। अमेरिका के पेनसिल्वेनिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 61 साल की महिला ने कुछ ऐसा किया है, जिससे हर कोई अचंभे में है। पेनसिल्वेनिया में रहने वाली इस महिला ने 15 साल से अपनी दादी के शव को फ्रीजर में संभालकर रखा हुआ था। महिला को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ भी की, जिसमें उसने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई।

आरोपी महिला ने क्यों किया ऐसा?

आरोपी महिला ने क्यों किया ऐसा?

इस महिला का कहना है कि उसने ये सब सामाजिक सुरक्षा चेक्स के लिए किया था। इस योजना के तहत सेवानिवृत्त और विकलांग व्यक्तियों के साथ-साथ उनके जीवन साथी, बच्चों और उनपर आश्रित लोगों को पैसे मिलते हैं। इस घटना का पता उस वक्त चला जब इस घर की बिक्री के लिए दो महिला इसे देखने बीते साल फरवरी में आईं। तभी उन्होंने ग्लेनोरा देलाह के शव को देख लिया।

2004 में ही गई हो गई थी ग्लेनोरा की मौत

2004 में ही गई हो गई थी ग्लेनोरा की मौत

पुलिस इस मामले की उसके बाद से ही जांच कर रही है। इस दौरान पुलिस को पता चला कि ग्लेनोरा की मौत साल 2004 में ही गई हो गई थी। उनकी मौत 97 साल की उम्र में हुई है। लेकिन उनकी पोती सिंथिया कैरोलिन ब्लैक (61) ने उनके शव को बेस्मेंट में स्थित एक फ्रीजर में रख दिया। ताकि वह ग्लेनोरा को मिलने वाली सभी तरह की योजनाओं का लाभ उठा सके। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2001 से लेकर 2010 तक ग्लेनोरा को 186,000 डॉलर मिले हैं। लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इनमें से कितने पैसे सिंथिया ने लिए हैं।

अपनी दादी के साथ ही रहती थी सिंथिया

अपनी दादी के साथ ही रहती थी सिंथिया

सिंथिया अपनी दादी की मौत के पहले से ही उनके साथ रहती थी। वह साल 2007 में कथित तौर पर शव को अरमदोर से 100 मील दूर मिल्सबर्ग ले गई। ऐसा करने के लिए वह ग्लेनोरा को मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल करती थी। बाद में सिंथिया ने अपना घर बदल दिया। लेकिन अपनी दादी का शव पुराने वाले घर में ही रहने दिया। जब इस पुराने घर को लोग खरीदने आए तो उन्होंने शव को देख लिया। इसके बाद इन लोगों ने पुलिस को फोन किया। हालांकि ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि सिंथिया को गिरफ्तार करने में 15 महीने का समय क्यों लग गया।

पड़ोसियों ने क्या कहा?

पड़ोसियों ने क्या कहा?

सिंथिया के साथ उस घर में 55 वर्षीय ग्नेन ब्लैक भी रहता था, जहां शव बरामद हुआ है। ये शख्स फिलहाल जेल में है। इसने फरवरी 2018 में किसी व्यक्ति पर हमला कर दिया था। इनके पड़ोसियों का कहना है कि ये लोग फ्रीजर और अपनी दादी के शव को छोड़कर बाकी सारा सामान लेकर दूसरे घर चले गए थे। ये लोग अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों से भी बिल्कुल बात नहीं करते थे।

कोल्ड ड्रिंक-बिस्किट का लालच देकर पिता के दोस्तों ने की 6 साल की मासूम से हैवानियत, गिरफ्तारकोल्ड ड्रिंक-बिस्किट का लालच देकर पिता के दोस्तों ने की 6 साल की मासूम से हैवानियत, गिरफ्तार

Comments
English summary
woman in pennsylvania hiding body of her grandma in a freezer since 15 years for social security checks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X