क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान में क्यों पहुंच रही हैं उत्तर कोरिया की 'भुतहा' नावें?

उत्तर कोरिया से मीलों दूर जापान के तटों पर क्यों पहुंच रही हैं उत्तर कोरिया की 'भुतहा' नावें?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया
Reuters
उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया अब अपने मिसाइल परीक्षणों से नहीं, कुछ नावों की वजह से चर्चा में है.

बीते दिनों उत्तर कोरिया से कुछ दर्जन नावें बहकर जापान के तटों पर पहुंचीं हैं.

इन्हें भुतहा नावें इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इनमें से ज़्यादातर नावें या तो खाली पहुंचीं या उनमें लाशें थीं.

उ. कोरिया में किस बात का जश्न मनाया जा रहा है?

उत्तर कोरिया में कैसा है आम जनजीवन

उत्तर कोरिया
BBC
उत्तर कोरिया

हालांकि कई बार इन नावों में ज़िंदा नाविक भी सवार थे. नवंबर में यूरिहोंजो मरीना तट पर पहुंची एक नाव में आठ लोग सवार थे. उनका कहना था कि वे उत्तर कोरियाई मछुआरे हैं और समुद्री मुश्किलों ने उन्हें यहां तक पहुंचा दिया है.

उत्तर कोरिया को कहां से मिलता है इंटरनेट?

उत्तर कोरिया
BBC
उत्तर कोरिया

स्थानीय मीडिया की मानें तो ये मछली पकड़ने वाली नावें हैं जो अवैध रूप से जापान में प्रवेश कर रही हैं.

लेकिन जापान और उत्तर कोरिया के बीच लंबी दूरी है.

उत्तर कोरिया की नावें घर से इतनी दूर क्यों?

विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर कोरिया की नावों के इतना दूर तक पहुंचने के पीछे उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता हैं.

उत्तर कोरिया
BBC
उत्तर कोरिया

विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरियाई सरकार इन नावों के ज़रिये मछुआरों पर ज़्यादा से ज़्यादा मछलियां पकड़ने का दबाव बना रही है.

ऐसा माना जा रहा है कि वैश्विक प्रतिबंधों की वजह से उत्तर कोरिया में खाद्दान्न और विदेशी मुद्रा की कमी हो रही है.

उत्तर कोरिया
Reuters
उत्तर कोरिया

इसी वजह से उत्तर कोरियाई मछुआरे ख़राब हालात में जोख़िम भरी यात्राएं करके मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

इस साल नवंबर के महीने में पिछले साल के मुक़ाबले पांच गुना ज़्यादा नावें जापानी तटों तक पहुंची है.

क्या ये जासूसी की कोशिश है?

यह आशंका भी जताई गई है कि जापानी तटों पर पहुंचने वाली नावों में ज़िंदा बचे लोग उत्तर कोरिया से भागकर आए हुए लोग हो सकते हैं.

लेकिन ऐसे लोगों को वापस उत्तर कोरिया भेजे जाने को कहा गया है. इसके साथ ही दक्षिण कोरिया की जगह जापान तक की यात्रा काफी जोखिम भरी है.

उत्तर कोरिया
Reuters
उत्तर कोरिया

हालांकि इन लोगों के जासूस होने से जुड़ी आशंका बहुत मज़बूत नहीं लगती. कुछ नावों में नाविकों को ज़िंदा पाया गया था लेकिन ज़्यादातर नावें खाली या लाशें ही मिली हैं.

आख़िर क्यों इतना जोख़िम उठाएंगे नाविक?

उत्तर कोरिया पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से उत्तर कोरियाई सरकार पर खेती और खाद्दान्न सामग्री को बढ़ाने का दवाब है.

जापानी मीडिया के मुताबिक़, उत्तर कोरियाई शासक नाविकों से ज़्यादा मछलियां पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

दरअसल, उत्तर कोरिया ने बीते साल अपनी सीमा में आने वाले समुद्री क्षेत्र को चीन को बेच दिया था.

ऐसे में यह संभावना है कि मछुआरे जगह कम होने के बाद ज़्यादा लाभ कमाने के लिए दूर तक मछली पकड़ते हुए ये जोख़िम उठा रहे हों.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why are North Koreas Bhutaha boats coming to Japan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X