क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला के साथ ट्रेन में बदसलूकी, शिकायत की तो कहा-बता दो अगली बार कैसे छेड़ें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रेन में महिलाओं के साथ बदसलूकी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अधिकांश मामलों में महिलाएं शर्म के कारण शिकायत नहीं करती। कई बार हिम्मत दिखाकर वो जब अपने साथ हुई छेड़खानी की वारदात की शिकायत करती है। लेकिन जब इस शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाए उसे शर्मसार कर देने वाला जवाब मिले तो सोचिए कैसा लगता होगा? ब्रिटेन में एक महिला को ऐसी ही स्थिति से गुजरना पड़ा, जहां ट्रेन में हुई छेड़खानी की शिकायत करने पर उसे शर्मसार कर देने वाला जवाब दिया गया।

महिला के साथ छेड़खानी

महिला के साथ छेड़खानी

ब्रिटेन में रहने वाली एमिली लुसिंडा वरजिन ट्रेन से सफर कर रही थी। सफर के दौरान ट्रेन के एक बुजुर्ग मैनेजर ने उसे 'हनी' कहकर बुलाया। एमिली को ये अच्छा नहीं लगा। उसने इस बात की शिकायत वरजिन ट्रेन कंपनी से की, लेकिन कंपनी की ओर से जो जवाब मिला वो बेहद चौंकाने वाला था।

 छेड़खानी पर शर्मसार कर देने वाला बयान

छेड़खानी पर शर्मसार कर देने वाला बयान

एमिली ने ट्वीट के जरिए कंपनी को घटना के बारे में जानकरी दी और लिखा कि ट्रेन के बूढ़े मैनेजर ने "honey" शब्द का इस्तेमाल कर उसे संबोधित कियाष इसके जवाब में कंपनी ने लिखा कि सॉरी एलिमी, आप अगली बार "pet" या "love" क्या कहकर संबोधित करवाना चाहेंगी। कंपनी के इस ट्वीट से एमिली दंग रह गई।

 लोगों ने वरजिन ट्रेन को किया ट्रोल

लोगों ने वरजिन ट्रेन को किया ट्रोल

इस ट्वीट के बाद वरजिन कंपनी को लोगों ने आड़े हाथों लेना शुरू किया। कंपनी ने फौरन ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन एमिली से ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट लेकर उसे अपने वॉट पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद लोगों ने वरजिन कंपनी को खूब लथाड़ा। वहीं एमिली की बहादुरी की तारीफ की।

English summary
The British woman was annoyed with the way the manager responded to her complaint by calling her ‘honey’.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X