क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बारिश के बीच पति के ऊपर गिरी आसमानी बिजली, पीछे से आ रही पत्नी बना रही थी LIVE VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्ली: 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय' ये कहावत तो आपने बहुत सुनी होगी। इसका मतलब है कि जिसके साथ ईश्वर होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अब इसका ताजा उदाहरण अमेरिका के फ्लोरिडा में देखने को मिला है। वहां पर एक ट्रक पर आकाशीय बिजली गिरी, लेकिन आगे जो कुछ भी हुआ उसे देखकर सब हैरान रह गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। (वीडियो-नीचे)

पत्नी दूसरी कार में

पत्नी दूसरी कार में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना 1 जुलाई की है। उस दिन फ्लोरिडा में एडवर्ड वालेन एक मिनी ट्रक लेकर जा रहे थे। उनके साथ तीन बच्चे भी थे। वहीं उनकी पत्नी मिशेल एक दूसरी कार लेकर उनके पीछे-पीछे चल रही थीं। कुछ ही देर में वहां का मौसम बहुत सुहाना हो गया। इस पर मिशेल ने अपना फोन निकाला और खूबसूरत नजारे को कैद करना शुरू कर दिया।

बिजली गिरने पर लगी आग

बिजली गिरने पर लगी आग

कुछ ही देर में अचानक एक ट्रक पर बिजली गिरी। ये कोई और ट्रक नहीं बल्कि मिशेल के पति का ट्रक था। बिजली गिरने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई। इस घटना को देखकर मिशेल के होश उड़ गए। वो तुरंत फोन बगल में रखकर उस ट्रक के पास पहुंचीं। राहत की बात ये रही कि उसमें मौजूद सभी लोग सुरक्षित थे और उन्हें गंभीर चोट भी नहीं लगी थी।

एक सेकेंड में हुआ सब कुछ

एक सेकेंड में हुआ सब कुछ

मिशेल ने एक स्थानीय न्यूज चैनल को बताया कि उस दिन वो काफी खुश थीं, क्योंकि मौसम अच्छा था। उन्होंने जैसे ही वीडियो बनाना शुरू किया, वैसे ही आसमान में बिजली चमकी। वो कुछ समझ पातीं, तब तक उनके पति के मिनी ट्रक पर वो जा गिरी। एक पल के लिए उनकी जान निकल गई थी। उनको समझ ही नहीं आ रहा था वो क्या करें, लेकिन भगवान की कृपा से सब सुरक्षित रहे।

डिप्टी की कार भी चपेट में

डिप्टी की कार भी चपेट में

इस घटना का वीडियो हिल्सबोरो काउंटी शेरिफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एडवर्ड के मिनी ट्रक के पास उनके डिप्टी की कार भी थी। जब बिजली गिरी तो वो भी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

झील में तैर रही थी 'जलपरी', फिर किनारे आकर सेंकने लगी धूप, 3 साल बाद पता चली सच्चाईझील में तैर रही थी 'जलपरी', फिर किनारे आकर सेंकने लगी धूप, 3 साल बाद पता चली सच्चाई

बादल के गरजने पर बरतें ये सावधानी

बादल के गरजने पर बरतें ये सावधानी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर बादल गरज रहे हैं और आपके रोंगटे खड़े हो रहे, तो मान कर चलिए बिजली गिरनी तय है। ऐसे में आप किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं या फिर नीचे दुबक कर पैरों के बल बैठ जाएं। इसके बाद हाथ घुटने पर रखें और सिर को दोनों घुटनों के बीच दबा लें। साथ ही फोन और छतरी का इस्तेमाल ना करें। ऐसे में आप पर बिजली गिरने का खतरा कम हो जाएगा।

English summary
video: lightning strikes on mini truck in Florida, USA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X