क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में स्पीकर चुनाव पर ऐतिहासिक संघर्ष, लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही स्थगित

रिपब्लिकन सांसदों के बीच नये स्पीकर के चुनाव के लिए बातचीत जारी है, क्योंकि हाउस में उन्हीं की पार्टी को बहुमत है। रिपब्लिकन्स के लिए ये चुनाव काफी आसान माना जा रहा था, लेकिन पार्टी के अंदर ही कई खेमे बन चुके हैं।

Google Oneindia News

US Speaker Election: अमेरिकी इतिहास में स्पीकर चुनाव के लिए जो संघर्ष इस वक्त चल रहा है, वैसा संघर्ष आज तक नहीं हुआ है और लगातार तीसरे दिन भी अमेरिकी संसद को बिना स्पीकर का चुनाव किए स्थगित कर दिया गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, केविन मैक्कार्थी का 11 मतों से स्पीकर चुनाव हारने के बाद लगातार तीसरे दिन अमेरिकी संसद में नये स्पीकर का चुनाव नहीं हो पाया है।

गुरुवार को पांच बार किया गया मतदान

गुरुवार को पांच बार किया गया मतदान

गुरुवार को अमेरिकी सांसदों ने नये स्पीकर के चुनाव के लिए पांच बार मतदान किया है। हालांकि, केविन मैककार्थी स्पीकर के रूप में निर्वाचित होने के लिए आवश्यक मत हासिल करने में नाकाम रहे। समाचार रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को भी वो अपने कंजर्वेटिव पार्टी के कट्टर सांसदों को अपने पक्ष में वोट डालने से मनाने से फएल रहे और अमेरिका के इतिहास में पिछले 164 सालों पहली बार हो रहा है, जब लगातार तीन दिनों तक संसद में स्पीकर का चुनाव नहीं हो पाया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें दौर के लिए किए गये मतदान में सांसद हकीम जेफ़रीज़ को 212, केविन मैककार्थी को 200, बायरन डोनाल्ड को 12, रेप केविन हर्न को 7 और डोनाल्ड ट्रम्प के पक्ष में 1 प्रतिशत वोट पड़े।

रिपब्लिकन पार्टी में बातचीत जारी

रिपब्लिकन पार्टी में बातचीत जारी

रिपब्लिकन सांसदों के बीच नये स्पीकर के चुनाव के लिए बातचीत जारी है, क्योंकि हाउस में उन्हीं की पार्टी को बहुमत है। सीएनएन के मुताबिक, बातचीत में शामिल कुछ सांसदों का कहना है, कि मैककार्थी के लिए बहुमत जुटाने की कोशिश की जा रही है और विरोधियों से भी बातचीत की जा करही है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हालांकि, कई मुद्दों पर उनके बीच मतभेद बने हुए हैं। आपको बता दें कि, किसी सांसद को स्पीकर बनने के लिए 218 मतों की जरूरत होती है। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैककार्थी चुनाव में अड़े हुए हैं, लेकिन अभी तक वो उस नंबर पर नहीं पहुंच पाए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने भी केविन मैककार्थी को स्पीकर बनाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा रखा है, लेकिन 11 बार मतदान होने के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है।

स्पीकर चुने जाने तक संसद ठप

स्पीकर चुने जाने तक संसद ठप

अमेरिकी संसद में जब तक नये स्पीकर का चुनाव नहीं हो जाता है, तब तक सदन ठप रहेगा और अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है जब 1923 के बाद से एक स्पीकर के लिए कई बार मतदान किए गये हैं। आपको बता दें कि नवंबर में हुए मध्यावधि चुनाव में मिश्रित सफलता हासिल करने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के लिए प्रतिनिधि सभा में स्पीकर पद हासिल करना आसान माना जा रहा था। रिपब्लिकन पार्टी ने चैंबर का नियंत्रण जीत भी लिया था। अब मैक्कार्थी को यह पद हासिल करने के लिए बस अपनी पार्टी के सांसदों का समर्थन हासिल करना था, लेकिन वह यह हासिल नहीं कर पाए और अमेरिकी इतिहास के 100 सालों में पहले ऐसे नेता बन गये हैं, जो पहली वोटिंग में स्पीकर पद के लिए चुनाव हार गये।

प्रिंस विलियम ने कॉलर पकड़कर उठाया और नीचे पटक दिया... प्रिंस हैरी ने बड़े भाई पर लगाया गंभीर आरोपप्रिंस विलियम ने कॉलर पकड़कर उठाया और नीचे पटक दिया... प्रिंस हैरी ने बड़े भाई पर लगाया गंभीर आरोप

Recommended Video

IMF की चेतावनी, America-China सहित इन देशों में मंदी से बिगड़ेंगे हालात | वनइंडिया हिंदी | *News

English summary
This is the first time in American history that the House had to adjourn for the third consecutive day without electing a speaker.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X