क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को कराया 12 मिनट तक इंतजार, तोड़े कई प्रोटोकॉल

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का ब्रिटेन दौरा शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया था लेकिन खत्‍म होने के बाद भी इसके साथ नए विवादों में घिर गए हैं। ट्रंप ने 92 वर्षेीय महारानी को धूप में करीब 12 मिनट तक इंतजार कराया। महारानी बार-बार अपनी घड़ी की ओर देख रही थीं।

Google Oneindia News

लंदन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का ब्रिटेन दौरा शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया था लेकिन खत्‍म होने के बाद भी इसके साथ नए विवादों में घिर गए हैं। ट्रंप ने 92 वर्षेीय महारानी को धूप में करीब 12 मिनट तक इंतजार कराया। महारानी बार-बार अपनी घड़ी की ओर देख रही थीं लेकिन ट्रंप का कहीं कुछ पता नहीं था। वहीं उन्‍होंने इस दौरान कई प्रोटोकॉल भी फॉलो नहीं किए। ट्रंप की इस खता की वजह से ब्रिटेन में उनके लिए नाराजगी और बढ़ गई है। इससे अलग उन्‍हें ब्रिटेन में कई तरह के विरोध प्रदर्शनों का सामना करने को भी मजबूर होना पड़ा है।

बार-बार घड़ी चेक कर रही थी महारानी

बार-बार घड़ी चेक कर रही थी महारानी

ट्रंप को विंडसर कैसल में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाना था। क्‍वीन एलिजाबेथ यहां पर सही समय पर पहुंच गई थीं। नीली हैट और कोट पहने महारानी धूप में अमेरिकी राष्‍ट्रपति का इंतजार कर रही थीं। करीब 12 मिनट तक उन्‍होंने इंतजार किया और फिर ट्रंप की काली रेंज रोवर गाड़ी वहां पर नजर आई। ट्रंप के साथ उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप भी थीं। ट्रंप और मेलानिया कार से बाहर निकले और मंच तक पहुंचे इसके बाद उन्‍होंने महारानी से हाथ मिलाया। कुछ देर तक दोनों के बीच बातें हुईं। ट्रंप वहां पर पहुंचे नहीं थे और महारानी उनका इंतजार कर रही थी। इस बीच वह बार-बार अपनी घड़ी चेक करती। महारानी एलिजाबेथ को किसी भी कार्यक्रम में लेट पहुंचना और देर से आने वाले लोगों पसंद नहीं हैं। वह खुद भी समय की बहुत पाबंद हैं।

एलिजाबेथ के बिना ही बढ़े आगे

एलिजाबेथ के बिना ही बढ़े आगे

ट्रंप जैसे ही गार्ड का निरीक्षण करने जा रहे थे, वह महारानी से आगे चलने लगे। सिर्फ इतना हीं नहीं महारानी से मुलाकात के समय भी ट्रंप झुके नहीं। कई और गुस्‍ताखियां ट्रंप ने की लेकिन इसके बाद भी महारानी और ट्रंप के बीच मुलाकात अच्‍छी रही। ट्रंप, जिन्‍होंने पहले ब्रेग्जिट के प्‍लान की आलोचना की थी, ने यहां पर मीडिया से कहा कि यह पूरी तरह फेक न्‍यूज थी। डोनाल्‍ड और मेलानिया को महारानी ने विंडसर कैसल में चाय के लिए बुलाया था। ट्रंप ने ब्रिटिश मीडिया से बातचीत करते समय कहा, 'कई वर्षों तक उन्‍होंने अपने देश का प्रतिनिधित्‍व किया है। उन्‍होंने आज तक कोई गलती नहीं की। वह काफी अद्भुत महिला हैं।'

ट्रंप ने की हैं कई आपत्तिजनक टिप्‍पणियां

ट्रंप ने की हैं कई आपत्तिजनक टिप्‍पणियां

ट्रंप ने इससे पहले रॉयल फैमिली को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कहीं हैं। ट्रंप ने एक बार कहा था कि वह बिना हिचक प्रिंसेज डायना के साथ एक रात बिताना चाहेंगे। इसके अलावा डचेज ऑफ कैंब्रिज केट मिडिलटन पर भी वह विवादित टिप्‍पणी कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा था, 'कौन केट की टॉपलेस फोटोग्राफ क्लिक नहीं करना चाहेगा।' ट्रंप और क्‍वीन एलिजाबेथ के बीच इस मुलाकात को एक मुश्किल मुलाकात माना जा रहा था। करीब 1.86 मिलियन लोगों ने एक याचिका पर साइन किया था। इसका मकसद ट्रंप को ब्रिटेन के आधिकारिक दौरे की मंजूरी न देना था। लोगों का मानना था कि ट्रंप का दौरा महारानी को शर्मसार कर सकता है।

Comments
English summary
US President Donald Trump has made to wait 92 years old Queen Elizabeth at Windsor Castle London, Britain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X